.

ICC World Cup 2023 Ticket : इस दिन से खरीद पाएंगे ICC World Cup 2023 की टिकटें, यहां मिलेंगी टिकटें, देखे डिटेल | BookMyShow

ICC World Cup 2023 Ticket : Ticket : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | BCCI has announced the name of the ticketing platform for the 2023 ODI World Cup. By visiting Book My Show, users will be able to book tickets for the upcoming World Cup event. Giving information, BCCI said that instead of buying tickets by standing in line, now the experience of the fans is being improved further. Ticket sales for this iconic tournament will be carefully managed in multiple phases. ICC has started ticket sale for Mastercard holders from today itself.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : BCCI ने 2023 ODI World Cup के लिए के टिकट प्लेटफॉर्म का नाम अनाउंस कर दिया है। Book My Show पर जाकर यूजर्स अपकमिंग वर्ल्ड कप इवेंट की टिकट बुक कर पाएंगे। BCCI ने जानकारी देते हुए कहा कि लाइन में लगकर टिकट खरीदने की जगह अब फैंस के एक्सपीरिएंस को और बेहतर किया जा रहा है। इस आइकॉनिक टूर्नामेंट में टिकट सेल्स को कई फेज में काफी सावधानी से मैनेज किया जाएगा। ICC ने मास्टरकार्ड के होल्डर्स के लिए टिकट सेल आज से ही शुरु कर दी है। (ICC World Cup 2023 Ticket)

 

इस दिन से सेल होने जा रही है लाइव :

 

अगर आप भी वर्ल्ड कप के लिए एक्साइटेड हैं तो बता दें कि 24 अगस्त से मास्टरकार्ड होल्डर्स के लिए टिकट सेल लाइव होने वाली है। वहीं 25 अगस्त से सभी यूजर्स टिकट बुक कर पाएंगे। अगस्त 24 को शाम 6 बजे के बाद मास्टरकार्ड प्री सेल शुरू होगी। इस सेल में सभी नॉन इंडिया इवेंट मैच और वार्म अप गेम्स के टिकट मास्टरकार्ड होल्डर्स खरीद पाएंगे। 29 अगस्त को शाम 6 बजे के बाद MasterCard pre sale में आप भारत के सभी मैच और वार्म अप गेम्स के टिकट खरीद पाएंगे। वहीं सितंबर 14को शाम 6 बजे के बाद सेमी फाइनल्स और फाइनल की मास्टरकार्ड प्री सेल शुरू होगी। (ICC World Cup 2023 Ticket)

 

भारत में होने वाले इवेंट्स और दूसरे जरूरी मैचों की टिकट सेल भी अनाउंस कर दी गई है:

 

25 अगस्त, रात 8 बजे के बाद:

 

सभी गैर भारतीय वार्म अप मैच और सभी गैर भारतीय इवेंट मैचों की टिकट सेल शुरू होगी।

 

30 अगस्त, रात 8 बजे के बाद:

 

गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम में होने वाले इंडिया के मैचों की टिकट सेल शुरू हो जाएगी।

 

31 अगस्त, रात 8 बजे के बाद:

 

भारत के चेन्नई, दिल्ली और पुणे में होने वाले मैचों की टिकट सेल शुरू की जाएगी।

 

1 सितंबर, रात 8 बजे के बाद:

 

भारत के धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में होने वाले मैचों की टिकट सेल शुरू होगी।

 

2 सितंबर, रात 8 बजे के बाद:

 

भारत के कोलकाता और बेंगलुरु मैच की टिकट सेल लाइव होगी।

 

3 सितंबर, रात 8 बजे के बाद:

 

भारत के अहमदाबाद मैच के लिए टिकट बिक्री शुरू होगी।

 

 

15 सितंबर, रात 8 बजे के बाद:

 

सेमी फाइनल्स और फाइनल देखने वाले टिकटों के लिए तैयार रहें।

 

मैच देखने के लिए हो जाएं तैयार :

 

टिकट की बिक्री पर BCCI ने कहा कि ODI वर्ल्ड कप सितंबर 29 से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में टिकट की खरीदारी 19 नवंबर तक जारी रहेगी ताकि हर क्रिकेट फैन अपने क्रिकेटिंग हीरोज को बेहद करीब से देख पाए और स्टेडियम में मैचों का आनंद ने पाए। टूर्नामेंट में कुल 58 मैच होने जा रहे हैं जिसमें से 10 वार्म अप फिक्सर होंगे। जो देश के 12 अलग–अलग जगहों पर ऑर्गेनाइज किए जाएंगे। (ICC World Cup 2023 Ticket)

 

ये रही टिकटों की रकम :

 

भारत बनाम पाकिस्तान मैच की टिकट की रकम :

 

भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकटों की कीमत 1000 रुपये से 10,000 रुपये प्रति टिकट के बीच होगी। कीमतें आयोजन स्थल और मैच पर निर्भर करेंगी। भारत-पाकिस्तान मैच के लिए टिकट की कीमतें अधिक हैं क्योंकि फैन्स मुकाबले को पास से देखना पसंद करते हैं। इसके अलावा, इस ब्लॉकबस्टर क्लैश को देखने के लिए कई हाई-प्रोफाइल हस्तियां भी मैच में आ सकती हैं। (ICC World Cup 2023 Ticket)

 

बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर 1 मैच के लिए टिकट दरें हैं :

 

  • सभी ऊपरी स्तरों के लिए 650 रुपये
  • डी एच ब्लॉक के लिए 1000 रुपये
  • बी सी के एल ब्लॉक के लिए 1500 रुपये

 

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान और बांग्लादेश पाकिस्तान मैचों के लिए :

 

  • 800 रुपये ऊपरी स्तर,
  • 1200 रुपये डीएच ब्लॉक,
  • 2000 रुपये सी के ब्लॉक,
  • 2200 रुपये बीएल ब्लॉक

 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका और सेमीफाइनल मैचों के लिए :

 

  • 900 रुपये ऊपरी स्तर,
  • 1500 रुपये डीएच ब्लॉक,
  • 2500 रुपये सी के ब्लॉक,
  • 3000 रुपये बीएल ब्लॉक.

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

ICC World Cup 2023 Ticket

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड अपरेंटिस भर्ती, Apply Now | WCL Trade Apprentice Bharti 2023

 


Back to top button