वतन vatan
©हरविंदर सिंह गुलाम
परिचय– पटियाला, पंजाब
इन हवाओं में बसे हैं प्राण मेरे दोस्तों
इस वतन की मिट्टी में है जान मेरी दोस्तों
और भी दुनिया के नक़्शे में हज़ारों मुल्क हैं
पर तिरंगे की सबसे जुदा है शान मेरे दोस्तों
आज बैठी है ये दुनिया ढेर पर बारूद के
कौन देगा अमन का पैगाम मेरे दोस्तों
राह से भटके हैं जो वो भी राह पर आ जाएंगे
कोई उनको भी दे प्यार का पैग़ाम मेरे दोस्तों
क्या मिला है जंग से किसको कभी जो अब मिले
कितने कलिंगो में निकाले अरमां मेरे दोस्तों
कितने सिकंदर लूट कर दुनिया को ख़ाली चल दिए
ख़ाली हाथ में देखा नहीं कोई सामान मेरे दोस्तों
चन्द सिक्कों में न बेचो तुम वतन की आबरू
पहले भी खादी हो चुकी बदनाम मेरे दोस्तों
और इंसानों को ज़रूरत है तो बस इंसान की
दूर कर दो हैवान का गुमान मेरे दोस्तों
बख्श दो आबो हवा इस ज़हर को रोको यही
आने वाली नस्लों पे करो अहसान मेरे दोस्तों
दुनिया की नज़रें जब तलाशेंगी धरम का रास्ता
विश्व गुरु का तब मिलेगा सम्मान मेरे दोस्तों ….
Pran is settled in these winds, my friends
Life is in the soil of this country, my friends
And there are thousands of countries on the map of the world
But the pride of the tricolor is different my friends
Today this world is sitting on a heap of gunpowder
Who will give the message of peace my friends
Those who have strayed from the path will also come on the way
Somebody give them the message of love, my friends
Who ever got what from the war who got it now
In how many Kalingos, my friends took out Armaan
How many Alexander looted and left the world empty
I didn’t see anything empty handed my friends
Don’t sell for few coins, you are the eyes of the country
Khadi is already infamous my friends
And humans need only human
Take away the pride of heaven my friends
Leave me abo the wind, stop this poison.
Do the coming generations a favor my friends
When the eyes of the world will find the way of Dharam
Vishwa Guru will then be respected my friends