.

नागपूर महानगर पालिका की बैठक में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष राजेश हाथीबेड ने सफाई कर्मचारियों की मांगों को प्रमुखता से उठाया | newsforum

नागपूर | अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा नागपूर शहर इनके निवेदन पर महापौर दयाशंकर तिवारी व पूर्व महापौर संदीप जोशी की उपस्थिति में 4 फरवरी की सुबह 10 बजे डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति स्थाई समिति सभागृह ग्राम में मनपा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं व नेताओं ने सफाई कर्मचारियों से संबंधित कई गंभीर मुद्दों को सभा के समक्ष प्रस्तुत किया।

सभा के समक्ष प्रस्तुत मुद्दों में से मुख्यतः सफाई कर्मचारियों को आवास योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराने, एवजदार सफाई कर्मचारियों को सातवां वेतनमान लागू करने, मृतक एवजदार सफाई के वारिसदारों को अवाजी कार्ड देने, सरकारी शौचालय को तोड़कर समाज भवन निर्माण करने, सफाई कामगारों के लिए आवास योजना के तहत प्रस्तवित स्थल में परिवर्तन करने, करोना काल में जिन सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान मृत्यु हुई उनके परिवार को आर्थिक मुआवजा दिलाने सहित अन्य गंभीर मुद्दों को सभा के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 

बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा के दौरान महापौर दयाशंकर तिवारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन के व समस्त अधिकारी व पदाधिकारी जो इन विषयों से संबंधित हैं उन्हें आदेश दिया कि वे तुरंत इन विषयों पर कार्रवाई करें। सभा में पहली बार अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा सभी विषयों को सुव्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत किया गया और उचित स्वरूप में न्याय की मांग की गई। जिस कारण महापौर ने भी समस्त विषयों की गंभीरता को समझते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए।

 

इसी के साथ साथ सभा में जयसिंग कछुआ, सतीश श्रीश्वान, सतीश डगोर, विकी बघेल, उमेश पिम्मरे, अजय हाथीबेड, श्रीमती लीला अजय हाथीबेड (नगर सेविका) जगदीश करीहर, बाबूलाल वामन, प्रदीप हजारे, अविनाश डेलीकर, बबीता डेलीकर, सोनुरकर ताई आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

ऑनलाइन बुलेटिन : अगर 4.5 लाख रुपये से कम है परिवार की वार्षिक आय, तो CBSE सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन, यहां देखें प्रक्रिया | CBSE Central Sector Scholarship 2023-24
READ

 

इन्होंने प्रभावी रूप से सभी मुद्दों को सभा में प्रस्तुत किया। जिसका सकारात्मक परिणाम समाज में जल्द ही देखने को मिलेगा। जिसके लिए हम सभी समाज बंधुओं के तरफ से आपका अभिनन्दन करते हैं।

-राजेश हाथीबेड

अध्यक्ष, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, नागपूर शहर.


Back to top button