.

Income Tax भरने वालों की बल्ले- बल्ले, वित्तमंत्री ने जारी किया नया आदेश | Income Tax Slab

Income Tax Slab : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | There have been many big announcements regarding income tax in the Union Budget. Finance Minister Nirmala Sitharaman (FM Nirmala Sitharaman) had given a very good news to the income tax payers in this budget. From now on, the new financial year has started and if you want to save your tax this year, then this news is for you. While announcing, Sitharaman had said that there will be no tax on income up to Rs 7 lakh. There has been a big change in the income tax rules by the government, which have been implemented in the new financial year, so now you also know which rules have changed.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स को लेकर कई बड़े ऐलान हुए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sithraman) ने इस बार के बजट में इनकम टैक्स (Income Tax) भरने वालों को बड़ी खुशखबरी सुनाई थी. अब से नया फाइनेंशियल ईयर (New Financial Year) शुरू हो गया है और इस साल अगर आप अपना टैक्स बचाना (Tax Savings) चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं.

Income Tax Slab

सीतारमण ने ऐलान करते हुए बताया था कि 7 लाख रुपये तक की इनकम पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगेगा. सरकार की तरफ से इनकम टैक्स के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है जो कि न्यू फाइनेंशियल ईयर में लागू हो चुके हैं तो अब आप भी जान लें कि किन नियमों में चेंज हुआ है. (Income Tax Slab)

 

मिल रहे हैं कई टैक्स बेनेफिट :

 

केंद्र सरकार ने न्यू टैक्स रिजीम पर फोकस करते हुए आम जनता को 7 लाख रुपये तक का टैक्स फ्री कर दिया है. इसके साथ ही कई तरह के टैक्स बेनेफिट भी मिल रहे हैं. बता दें 1 अप्रैल 2023 से न्यू टैक्स रिजीम ही डिफॉल्ट टैक्स रिजीम है. फिलहाल अब से आईटीआर पोर्टल पर पूरा फॉर्मेट न्यू टैक्स रिजीम सिस्टम के हिसाब से ही होगा. (Income Tax Slab)

 

पुराने टैक्स रिजीम में नहीं हुआ कोई बदलाव :

 

आपको बता दें अगर आपको पुराने टैक्स रिजीम में टैक्स फाइल करा ह तो इसको आपको अलग से सलेक्ट करना होगा. इसके साथ ही आपके पास में ओल्ड टैक्स रिजीम में भी टैक्स फाइल करने का ऑप्शन रहेगा. फिलहाल निवेश और HRA जैसी छूट वाली पुरानी टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. (Income Tax Slab)

 

7 लाख तक की इनकम हो गई टैक्स फ्री :

 

नया इनकम टैक्स स्लैब (New Income Tax Slab) में सालाना 7 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया गया है. मतलब अगर आपकी सालाना कमाई 7 लाख रुपये है तो आपको रिबेट के साथ कोई टैक्स देने की जरूरत नहीं होगी. (Income Tax Slab)

 

बेसिक छूट 3 लाख रुपये कर दी गई है :

 

आपको बता दें न्यू टैक्स रिजीम में बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट (Tax free limit) 3 लाख रुपये कर दी गई है. पहले 2.5 लाख रुपये की इनकम तक कोई टैक्स नहीं था. वहीं, अब 6 टैक्स स्लैब की जगह अब 5 टैक्स स्लैब होंगे, जिसमें 5 लाख रुपये के बजाए रिबेट के साथ 7 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री होगी. (Income Tax Slab)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

बर्फ वाली सर्द हवा की बौछार करने आया ये पुराना कूलर | Cooler Boosting

 


Back to top button