वैज्ञानिकों ने खोला रहस्य, वजह जान उड़ जाएंगे आपके होश | why chameleon changes color

why chameleon changes color : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Whenever someone turns away from his talk or turns away from talking to someone, we often say that look how the color has changed like a cricket. Although it is an idiom, but the chameleon actually changes the color of its skin according to the environment. Everyone would know this too, but how does this happen? Very few people know this thing. Let us know the reason behind this.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : जब भी कोई अपनी बात से पलट जाता है या किसी को देखकर बात से मुकर जाता है तो अक्सर हम ये कह देते हैं कि देखो कैसे गिररिट की तरह रंग बदल लिया।
गिरगिट की स्किन ट्रांसपेरेंट होती हैं
दरअसल, गिरगिट की स्किन ट्रांसपेरेंट यानी पारदर्शी होती है और इसके नीचे रंग वाले कोश होते हैं। यही कोश गिरगिट का रंग बदल देते हैं, लेकिन कैसे? गिरगिट की पारदर्शी स्किन के नीचे पीले, काले और लाल रंग के पिगमेंट होते हैं। ये पिगमेंट दानेदार होते हैं। ये शरीर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं।
जब गिरगिट की कोशिकाएं सिकुड़ती हैं तो ये दाने एक जगह पर इकट्ठा हो जाते हैं। जिससे इसकी त्वचा का रंग काला हो जाता है और जब ये तितर-बितर हो जाते हैं तो रंग बदल जाता है। इन दाने, पिगमेंट या कोशिका से ही गिरगिट का रंग बदलता है। अब सवाल उठता है कि ऐसा कब होता है? (why chameleon changes color)
आवेग, प्रकाश और तापमान की वजह से बदलता हैं रंग
जब गिरगिट को गुस्सा आता हैं या डर लगता है तो उसका नर्वस सिस्टम इन कोशिकाओं को संदेश भेजता हैं, और इससे गिरगिट का रंग काला हो जाता हैं। उत्तेजना और भय से त्वचा पर पीले धब्बे दिखाई देने लगते हैं। इसके अलावा तापमान से भी गिरगिट का रंग बदलता है।
सूरज की गर्म रोशनी से गिरगिट काले रंग का हो जाता है लेकिन अंधेरे में गर्मी से ये हरे रंग का हो जाता है। वहीं, कम तापमान और अंधेरे में इसकी त्वचा का रंग पीला हो जाता है। हम ये कह सकते हैं कि आवेग, प्रकाश और तापमान की वजह से ये कोशिकाएं सिकुड़ती और फैलती हैं। जिससे गिरगिट का रंग बदलता है। (why chameleon changes color)
सोशल मीडिया
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें:
Income Tax भरने वालों की बल्ले- बल्ले, वित्तमंत्री ने जारी किया नया आदेश | Income Tax Slab