.

जल्द निपटा लें ये जरूरी काम, वरना नहीं मिलेगा ITR फंड, यहां पढ़ें पूरी खबर | Income Tax Return

Income Tax Return : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | If you are wondering why your Income Tax Return (ITR) is not processed yet or why there is a delay in getting your tax refund, first check whether you have e-verified your ITR? If you do not e-verify your ITR, then the filing process is considered incomplete and your ITR becomes invalid.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : अगर आप सोच रहे हैं कि आपका इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) अभी तक प्रोसेस क्यों नहीं हुआ है या टैक्स रिफंड मिलने में देरी क्यों हो रही है, तो पहले जांच लें कि क्या आपने अपना आईटीआर ई-वेरिफाई किया है? अगर आप अपने आईटीआर को ई-वेरिफाई नहीं करते हैं, तो फाइलिंग प्रक्रिया अधूरी मानी जाती है और आपका आईटीआर अमान्य हो जाता है.(Income Tax Return)

 

इनकम टैक्स रिटर्न

 

आईटीआर को वैध मानने के लिए उसको ई-वेरिफाई करना अनिवार्य है. अगर आपने अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर दिया है लेकिन उसको ई-वेरिफाई नहीं किया है तो आपको रिफंड नहीं मिलेगा. ऐसे में इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के बाद आखिरी स्टेप के तहत उसे ई-वेरिफाई जरूर करें. आईटीआर को ऑफलाइन इनकम टैक्स विभाग के बेंगलुरु स्थित सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर में हार्ड कॉपी प्रिंट करके और वितरित करके वेरिफाई किया जा सकता है, लेकिन ई-वेरिफाई काफी आसान है और इसे ऑनलाइन ही किया जा सकता है.(Income Tax Return)

 

अपने आईटीआर को ई-वेरिफाई कैसे करें?

 

आयकर विभाग आपको आधार ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) का उपयोग करके या इंटरनेट बैंकिंग, बैंक खाते या डीमैट खाते का उपयोग करके ई-वेरिफिकेशन का विकल्प उपलब्ध करवाता है. कोई डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र के माध्यम से भी ई-वेरिफिकेशन कर सकता है. डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र के माध्यम से ई-वेरिफाई तभी हो सकता है जब ई-वेरिफाई दाखिल करने के तुरंत बाद किया जाए।(Income Tax Return)

 

आईटीआर को ई-वेरिफाई ऐसे करें

 

  1. -आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं. ‘ई-वेरिफाई रिटर्न’ पर क्लिक करें.
  2. -आपको अपना पैन, मूल्यांकन वर्ष जिसके लिए सत्यापन किया जा रहा है (2023-24) और एक्नॉलेजमेंट संख्या दर्ज करनी होगी.
  3. -वैकल्पिक रूप से आप अपने पैन और पासवर्ड से भी लॉग इन कर सकते हैं, फिर “My Account” पर जाएं और फिर “e-Verify Return” पर क्लिक करें.
  4. -नया पेज फिर उस फाइल को प्रदर्शित करेगा, जिसके लिए वेरिफिकेशन लंबित है.(Income Tax Return)

 

आधार वेरिफिकेशन

 

आधार ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन की प्रक्रिया काफी सीधी है. कोई भी व्यक्ति रिटर्न की पुष्टि और ई-वेरिफाई करने के लिए आधार के साथ रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी का उपयोग कर सकता है. यदि आपके पास पहले से ही ई-वेरिफिकेशन कोड है तो आप उसका उपयोग कर सकते हैं या इसे अपने नेट बैंकिंग पोर्टल, डीमैट खाते या ऑफलाइन एटीएम के माध्यम से भी उत्पन्न कर सकते हैं. इस ई-वेरिफिकेशन कोड का उपयोग ऑनलाइन रिटर्न फाइलिंग को वेरिफाई करने के लिए किया जा सकता है। (Income Tax Return)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Income Tax Return

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

BJP के अभेद किले में कांग्रेस ने किया चुनावी शंखनाद ! सीएम बघेल ने दक्षिण विधानसभा से किया चुनावी आगाज | CG Political News

 


Back to top button