.

धमाल मचाने आया Nokia का 8 हजार वाला Smartphone; जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन | 8k Nokia Launched

8k Nokia Launched : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | HMD Global Company, which makes Nokia brand smartphones, has launched Nokia 8.1 in India. After launching Nokia C12 and C12 Pro in the market, Nokia C12 Plus has been introduced. All three phones are very similar to each other. The C12 Pro packed the same specs and design as the C12 but offered a bigger battery. C12 Plus has different features with big battery. Let’s know the price and features of Nokia C12 Plus.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली एचएमडी ग्लोबल कंपनी ने Nokia 8.1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Nokia C12 और C12 Pro को मार्केट में उतारने के बाद Nokia C12 Plus को पेश कर दिया है.

8k Nokia Launched

तीनों फोन एक-दूसरे से काफी मिलते-जुलते हैं. C12 प्रो ने C12 के समान ही स्पेक्स और डिजाइन पैक किया लेकिन एक बड़ी बैटरी की पेशकश की. C12 Plus में बड़ी बैटरी के साथ अलग फीचर्स हैं. आइए जानते हैं Nokia C12 Plus की कीमत और फीचर्स.. (8k Nokia Launched)

 

Nokia C12 Plus Price In India

 

Nokia C12 Plus के 2GB RAM+32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है. फोन तीन कलर (लाइट मिंट, चारकोल और डार्क सियान) में आता है. बता दें, Nokia C12 के 2GB RAM+64GB वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है. (8k Nokia Launched)

 

Nokia C12 Plus Features

 

यह एंड्रॉइड 12 (गो एडिशन), वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, डुअल सिम, डुअल 4जी वीओएलटीई, एक माइक्रोयूएसबी पोर्ट और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसी अन्य सुविधाओं के साथ आता है. (8k Nokia Launched)

 

Nokia C12 Plus Specifications

 

Nokia C12 Plus में 6.3 इंच का IPS LCD पैनल है. फोन में 4000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है. फोन में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है. Nokia C12 Plus में 5MP का फ्रंट कैमरा और ऑटोफोकस-सक्षम 8MP का रियर कैमरा है. (8k Nokia Launched)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

भारतीय रेल अब होगी और सुरक्षित, मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला | Indian Railways

 


Back to top button