.

Insurance Policy Free Look : बीमा धारकों के लिए बड़ी खबर! पॉलिसी वापस लेने के लिए ‘फ्री लुक’ पीरियड बढ़ाने की बात हो रही है, जानिए क्या है ‘फ्री लुक’ पीरियड…

Business News: Insurance Policy Free Look :

 

 

Business News: Insurance Policy Free Look : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क: आने वाले दिनों में बीमा पॉलिसी खरीदने वालों को पॉलिसी वापस करने के लिए ज्यादा समय मिल सकता है। बीमा नियामक IRDAI ने बुधवार को पॉलिसियों की वापसी के लिए ‘फ्री लुक’ अवधि को 15 दिन से बढ़ाकर 30 दिन करने और जीवन बीमा पॉलिसियों के लिए नामांकन अनिवार्य करने का प्रस्ताव दिया।(Insurance Policy Free Look)

 

खबरों के मुताबिक, मौजूदा समय में अगर कोई बीमाधारक पॉलिसी के नियमों और शर्तों से संतुष्ट नहीं है, तो वह पॉलिसी दस्तावेज प्राप्त होने की तारीख से 15 दिनों की ‘फ्री लुक’ अवधि के भीतर इसे वापस ले सकता है। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक पॉलिसी के मामले में यह अवधि 30 दिन है। (Insurance Policy Free Look)

 

सभी प्रकार से नीति का प्रस्ताव लिया गया

 

खबरों के मुताबिक भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने एक मसौदा जारी कर बीमा से जुड़े विभिन्न नियमों के कई प्रावधानों को एकीकृत करने का प्रस्ताव दिया है. पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा के लिए ड्राफ्ट में कहा गया है कि किसी भी माध्यम से प्राप्त पॉलिसियों के लिए फ्री-लुक अवधि पॉलिसी दस्तावेज प्राप्त होने की तारीख से 30 दिन होगी। (Insurance Policy Free Look)

 

इसके अलावा बीमा नियामक ने इस ड्राफ्ट में पॉलिसी जारी करने के लिए नॉमिनी का जिक्र करना भी अनिवार्य करने की बात कही है. तदनुसार, सामान्य बीमा और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों से संबंधित नामांकन प्रावधान पेश किए गए हैं। (Insurance Policy Free Look)

 

यह प्रस्ताव भी दिया

 

इस मसौदा प्रस्ताव के अनुसार, पॉलिसी रिफंड के इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण और बीमा दावों के भुगतान को सक्षम करने के लिए बीमा कंपनी को प्रस्ताव चरण में ही बीमाधारक के बैंक खातों का विवरण एकत्र करना चाहिए। इसके साथ ही IRDAI ने बीमा कंपनियों को अपने विज्ञापनों के बारे में नियामक को जानकारी उपलब्ध कराने की आवश्यकता को खत्म करने का भी प्रस्ताव दिया है. बीमा नियामक IRDAI ने इन प्रस्तावों पर 4 मार्च 2024 तक टिप्पणियां आमंत्रित की हैं. (Insurance Policy Free Look)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/oninebu।।etindotin

Insurance Policy Free Look

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSd

 

ONINE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, समसामयिक विषयों और कई अन्य के लिए oninebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक oninebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button