.

iPhone SE: iPhone 15 की स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा आधा मूल्य

Apple अपने iPhone SE मॉडल्स पर काम कर रहा है। इसमें आपको डिजाइन से लेकर कैमरा में कई बदलाव देखने को मिल सकता है। आज हम आपको इस फोन से संबंधित जरूरी जानकारी देने वाले हैं। iPhone 14 को ध्यान में रखते हुए कंपनी की तरफ से ये बदलाव किए जा रहे हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 14 की फोर्थ जेनरेशन साल 2025 में आ सकती है।

जबकि अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 16 सीरीज के साथ भी कंपनी SE सीरीज को मार्केट में उतार सकती है। बाजार को ध्यान में रखते हुए ही Apple की तरफ से ये बदलाव किए जाएंगे। iPhone SE मॉडल में आपको 6.1 Inch डिस्प्ले मिलने वाला है जो नॉच डिजाइन के साथ आने वाला है। यानी इस फोन का साइज iPhone 14/13 जैसा ही होने वाला है। नॉच में फ्रंट फेसिंग कैमरा और फेस आइडी सेंसर्स मिलने वाले हैं।

SE मॉडल की हाल ही में आने वाली जेनरेशन में ये बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ये 2022 में लाई गई थी। इसमें आपको टच आइडी के साथ होम बटन भी मिलता है और ये 4.7 Inch Display के साथ आता है। iPhone SE में आपको फ्लैट फ्रेम मिलता है जो अभी आ रहे iPhone 15 सीरीज मॉडल जैसा होने वाला है। iPhone SE में अभी राउंड एज देखने को मिलेंगे।

iPhone SE की बात करें तो अभी इसमें सिंगल कैमरा सेटअप मिलता है। SE मॉडल में आपको iPhone 15 सीरीज जैसा दमदार डिजाइन भी मिल सकता है। क्योंकि इसमें आपको USB Type-C कनेक्टर मिल सकता है। ऐपल की तरफ से अपनी फ्लैगशिप सीरीज में उताया गया था। ऐसे में अगर आप कोई अच्छे फोन की तलाश कर रहे हैं तो इसे अपनी लिस्ट में जरूर शामिल कर सकते हैं। इसमें आपको Action Button भी मिल सकता है। यानी कुल मिलाकर ये फोन iPhone 15 फ्लैगशिप सीरीज की तरह आने वाला है।
 


Back to top button