.

सन टावर है कुतुब मीनार, राजा विक्रमादित्य ने कराया था निर्माण; धर्मवीर शर्मा का दावा san taavar hai kutub meenaar, raaja vikramaadity ne karaaya tha nirmaan; dharmaveer sharma ka daava

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | एएसआई (आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) के एक पूर्व अधिकारी धर्मवीर शर्मा ने कुतुब मीनार को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया है कि इसका निर्माण पांचवीं शताब्दी में राजा विक्रमादित्य ने कराया था, ताकि सूरज की बदलती दिशा को देख सकें। यह दावा ऐसे समय पर किया गया है जब ज्ञानवापी मस्जिद से लेकर मथुरा के ईदगाह, दिल्ली के जामा मस्जिद तक के पहले मंदिर होने की बात कही जा रही है और अलग-अलग अदालतों में याचिकाएं दायर की गई हैं।

 

एएसआई (आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक धर्मवीर शर्मा ने दावा किया कि कुतुब मीनार का निर्माण कुतब अल-दीन ऐबक ने नहीं बल्कि राजा विक्रमादित्य ने कराया था। उन्होंने सूर्य की दिशा के अध्ययन के लिए इसका निर्माण कराया था। उन्होंने कहा, ”यह कुतुब मीनार नहीं है, बल्कि सन टावर (वेधशाला टावर) है। इसका निर्माण 5वीं शताब्दी में राजा विक्रमादित्य ने कराया था कराया गया था। कुतब अल-दीन ऐबक ने नहीं। मेरे पास इसको लेकर बहुत सबूत है।” उन्होंने एएसआई की ओर से कुतुब मीनार का कई बार सर्वे किया है।

 

धर्मवीर शर्मा ने आगे कहा, ”कुतुब मीनार में 25 इंच का झुकाव है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसे सूर्य के अध्ययन के लिए बनाया गया था। 21 जून को कम से कम आधे घंटे के लिए वहां छाया नहीं होती है। यह विज्ञान और पुरातात्विक तथ्य है। उन्होंने कहा कि कुतुब मीनार एक अलग ढांचा है और इसका पास के मस्जिद से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कुतुब मीनार का दरवाजा उत्तर दिशा में है, जोकि रात में ध्रुव तारे को देखने के लिए बनाया गया है।

 


Sun Tower is Qutub Minar, built by King Vikramaditya; Claims of Dharamveer Sharma

 

 

 

New Delhi | [National Bulletin] | Dharamveer Sharma, a former officer of ASI (Archaeological Survey of India), has made a big claim about Qutub Minar. They claim that it was built by King Vikramaditya in the fifth century, so that he could see the changing direction of the sun. This claim has been made at a time when there is talk of being the first temple from Gyanvapi Masjid to Idgah in Mathura, Jama Masjid in Delhi and petitions have been filed in different courts.

 

Dharamvir Sharma, former regional director of ASI (Archaeological Survey of India), claimed that Qutb Minar was not built by Qutb al-Din Aibak but by King Vikramaditya. He built it to study the direction of the Sun. “It is not Qutub Minar, but Sun Tower (observatory tower). It was built by King Vikramaditya in the 5th century. Qutb al-Din Aibak did not. I have a lot of evidence about this.” He has surveyed Qutub Minar many times on behalf of ASI.

 

Dharamveer Sharma further said, “The Qutub Minar has an inclination of 25 inches. This is because it was created to study the Sun. There is no shadow there for at least half an hour on 21st June. This is science and archaeological fact. He said that Qutub Minar is a separate structure and it has no relation with the nearby mosque. He also said that the door of Qutub Minar is in the north direction, which is made to see the pole star at night.

 

 

31 साल बाद फिर मीडिया की सुर्खियों में राजीव हत्याकांड, इन्हीं जूते-पजामे और मोजों से हो सकी थी शिनाख्त 31 saal baad phir meediya kee surkhiyon mein raajeev hatyaakaand, inheen joote-pajaame aur mojon se ho sakee thee shinaakht

 

 


Back to top button