.

भीड़ bheed

©मुस्कान केशरी

परिचय– मुजफ्फरपुर, बिहार


 

 

लोगों के भीड़ में मैं ,

रहकर भी क्या करूँगी,

जब उस भीड़ में,

मेरा कोई अपना है ही नही तो ,

भीड़ में कहने के लिए लोग बहुत होंगे,

पर कोई साथ देने वाला नहीं ,

यूं तो हमने बहुत मेहनत की है,

रिश्तेदारी निभाने में ,

दोस्ती निभाने की,

निभाते निभाते ,

सही -गलत समझते समझते ,

यूँ उम्र हमारी निकली जा रही ,

लोगों की भीड़ जुटाने में ,

पर जब कोई अपना होकर भी ,

अपना नहीं होता ,

तो क्या फायदा ,

वैसे भीड़ में रहने का,

अच्छा होता है ,

ऐसे भीड़ से दूर रहने में,

थोड़ा समय और सुकून मिलता है,

खुल में जीने का मौका मिलता है,

ना कोई चिंता ना कोई फ़िक्र होता है,

मज़ा बहुत आता है ,

मस्तमौला जीवन जीने में ।।

 

 

मुस्कान केशरी

Muskan Keshari

 

Crowd

 

 

I am in a crowd of people,
What will I do even after staying?
When in that crowd
If I don’t have any of my own,
There will be many people to say in the crowd,
But no one to help
Well, we have worked very hard
in kinship,
to make friends,
to perform,
understand right and wrong,
Our age is passing like this,
in gathering a crowd of people,
But even when someone is yours,
not my own,
So what’s the use

 

Like being in a crowd,
would be good,
In staying away from such crowds,
Get some time and relaxation,
get a chance to live in the open,
No worries, no worries,
a lot of fun,
In living a cool life.

 

 

 

 

 

सुना देवताओं के बारे में suna devataon ke baare mein

 

 


Back to top button