.

भीम के वंशज | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

©डॉ. खन्नाप्रसाद अमीन

परिचय- बाकरोल, गुजरात


 

भीम के वंशज

तुम हो प्रबुद्ध

अपनी शक्ति को पहचानो

सदियों की गुलामी जंजीरों को तोडो ।

 

शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो

पाखंड और आडम्बरों  से दूर रहो

शिक्षा ग्रहण करके शक्तिमान बनो

धर्म में नहीं विज्ञान में विश्वास करो

अनेक से बनो एक-मेक

कल्पना नहीं तर्क करना सीखो

गुलाम की तरह नहीं,

स्वाभिमान से जीना सीखो

शिक्षा की ज्योति घर-घर फैलाओ

आकाश-पाताल एक करो ।

 

संघर्ष करके बन जाओ सत्ताधारी

अन्याय, अत्याचार और ऊँच-नीच का

खुलकर तुम करो प्रतिरोध ।

 

संविधान को पढ़कर तुम

कानून के रखवाले बनो

खूब पढो और आगे बढो

निरंतर करते रहो विकास

भीम के सपनों का नया समाज बनाओ ।।

 

ये भी पढ़ें :

भारत का अभिमान है संविधान | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन


Back to top button