.

ईद की मुबारकबाद का पैगाम | Newsforum

©शीबा, अलीगढ़, उत्तरप्रदेश

परिचय- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से एमए, विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में कई पुस्तकें, कविताएं प्रकाशित, कहानी, कविता व लेखन में रुचि।


 

(ईद की मुबारकबाद का पैगाम )

 

चूड़ियां आपको पसंद हैं क्या?। हां आपको चाहिए क्या ? ! नहीं ! क्यों……. बस ऐसे ही ! (ओके ) हाथों में मेहंदी लगा लेना आज चांद रात है !

 

चांद रात मुबारक !

 

अरे ! अभी तो हमने अपने चांद को देखा ही नहीं, हमारी चांद रात केसे हो सकती है ! शरमाते हुए अपनी तसवीर स्टेटस पर लगा देना !

 

कितनी खूबसूरत चांद रात होती है ना !…

 

अगली सुबह खूबसूरत ईद है ! आप तैयार हो गयीं ?

 

नहीं !

 

क्यों?………

 

मैं ईद पर तैयार नहीं होती !

 

तो क्या हुआ आप तैयार हो जाइए !

 

हूं……………..

 

कुछ देर बाद !

 

आप तैयार नहीं हुईं अभी तक, हम ईद की नमाज पढ़ कर भी आ गए ! प्लीज तैयार हो जाइए ! मैं इससे पहले ईद पर तैयार ही नहीं होती !

 

तो क्या इससे पहले हम भी तो नहीं थे ना आपकी जिंदगी में !

 

हमारे लिए तैयार हो जाइए !

 

कितने प्यारे अलफा़ज होते हैं जो दिल के साथ रूह को भी छू जाते हैं ! उस वक्त आपकी ईद की खुशियां ऐसी होती हैं जिनकों अलफाजों के मोतियों में पिरोकर भी बयान नहीं किया जा सकता ! सबकी जिंदगी में कोई ना कोई ऐसा खास प्यारा सा दोस्त होता है ! ईद की खुशियां और मुबारकवाद दिलों को छू जाती है ! आज उन्हीं प्यारे- प्यारे दोस्तों के लिए प्यारा सा खूबसूरत सा प्यार भरा पैंगाम !

 

आज ईद का दिन है हक़ बनता है मुबारकबाद कहने का ! उन सभी प्यारे- प्यारे दोस्तों के लिए जो इतने प्यारे- प्यारे दिली एहसास और जजबातों से अपने प्यार को एक ऐसा खूबसूरत एहसास कराते हैं ! जिससे उनकी ईद की खुशियां मुकम्मल और खूबसूरत हो जाती हैं ! आज ईद पर प्यारा सा आगाज़े पैगाम उन सभी के लिए जो अपने महबूब की आंखों से भले ही दूर हो पर दिल की सांसो से जुड़े हैं !

दिल ने कहा- ईद की मुबारकबाद कहना चाहिए !

 

ख्याल आया आज कुछ खास होना चाहिए !

 

उठे हाथ दुआ के लिए खुशियों की दुआ मांगी !

 

ईद की की खुशियां बेशुमार मिलें यही दुआ मांगी !

 

जिंदगी में खुशियों की महकती वादियां मिले !

 

मुहबबतों का मुकम्मल जहां प्यार का आशियाना मिले !

 

ईद की मिठास से भी ज्यादा मिठास आपकी जिंदगी में रहे !

 

ऐसी ईद आपको बेशुमार हजारों बार मिले !

 

का़यनात की खुशियां आपके कदमों पर निसार हों !

 

ईद की खुशियों से ज्यादा खुशियों का खुमार हो !

 

रहमत की तरह खुशियां आपकी जिंदगी में बरसें !

 

हर तरफ खुशियों का जहां हो गम़ आने को तरसे !

 

भुला दो दिलों की कड़वाहटों को !

 

बढ़ कर गले लगा लो खुशियों कों!

 

आज ईद का दिन है रुठने वालों को मना लो !

 

खुशियों से भरी दिल की महफ़िलें सजा लो !

 

कोई दूर है तो क्या हुआ खुशियों का पैगाम भेज दो !

 

दिल के लिफाफे में रख कर जज़्बात एहसास की मुबारकबाद भेज दो !

 

ईद की खुशियां जिंदगी में हजारों रंग भर दे !

 

दामन भी कम पड़ जाए खुदा दामन में बेशुमार खुशियां भर दे !

 

चलो माना हां कुछ दे नहीं सकते अपने जज़्बात कह नहीं सकते !

 

बस इतना ही कहना चाहते हैं ईद मुबारक ईद मुबारक ईद मुबारक हो आपको !

 

अरे हां इस बार ईद की सेंवइंयों में चीनी ज्यादा डालना !

 

मिठास से भर जाये जिंदगी सबको खुशियों के फूल बांटना !

 

मुस्कुराहटों का चेहरे पर नूर रहे गम़ की परछाइयां तक भी आपसे दूर रहे !

 

ईद मुबारक ईद मुबारक ईद मुबारक ईद मुबारक हो आपको !

 

सच में ही बहुत प्यारा एहसास होता है ! ईद खुशियों का त्योहार है ! ईद पर सारे गिले शिक़वे मिटा कर रुठने वालों को मना लेना चाहिए ! ईद का त्यौहार रिश्तों में मिठास भरता है ! ईद के दिन हर कोई एक दूसरे को लगे लगा कर मुबारकबाद देते हैं ! खुदा सबको ईद की खुशियों से भी ज्यादा खुशियां अता करे और सभी के रिश्तों में मिठास भर दे ! यह प्यारा सा ईद का पैगाम प्यारे से दोस्त के नाम ! ईद खूबसूरत प्यारा सा त्योहार है ! मुहबबतों का तोहफ़ा लेकर आती है ईद ! दिलों को मुहबबत के एहसासों से भर देती है ईद ! सब गिले शिकवे मिटा कर ईद की खुशियां मना लो ! ईद का दिन है बढ़कर गले लगा लो ! ईद मुबारक ईद मुबारक ईद मुबारक हो आपको !

 

 

 

 


Back to top button