.

छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकुंद उपाध्याय ने कहा- सुरक्षा मानकों के साथ टीकाकरण अभियान में पूरी ईमानदारी से करें कार्य | Newsforum

©मुकुन्द उपाध्याय, शिक्षक

परिचय- छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी.


कोरबा | कोरोना से बचाव के लिए भारत में दूसरे चरण का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। पहले चरण में 45 प्लस के लोगों वैक्सीनेशन किया गया। पहला चरण लगभग पूरा होने के बाद भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए इसके दूसरे चरण की शुरूआत की है। दूसरे चरण में 18 प्लस के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वैक्सीनेशन के कार्य में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही शिक्षकीय स्टाफ संलग्न हैं। वे अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी पालन कर रहे हैं और संकट की इस घड़ी में लोगों को विभिन्न माध्यमों से कोरोना से बचाव के प्रति लगातार जागरूक कर रहे हैं।

 

इसी क्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी व शिक्षक मुकुंद उपाध्याय ने साथी शिक्षकों के लिए एक अपील जारी की है। जिसे न्यूज फोरम पाठकों तक हू-ब-हू उपलब्ध करा रहा है।

 


 

सम्मानीय साथियों..

सादर नमस्कार

साथियों सर्वविदित हैं कोविड-19 महामारी से हम सभी दो चार हो रहे हैं। साथ ही शासन द्वारा बताए गए सुरक्षा मानकों के साथ अपना कार्य कर रहे है। हमारे बहुत से साथी इस कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके है जो हमारे लिये अपूरणीय क्षति है…

कोविड के बचाव के साथ साथ पूरे प्रदेश में 18+ वालों का टीकाकरण तेज गति से किया जा रहा है… टीकाकरण के इस अभियान में हमारी महती भूमिका है जिसे हमें पूरी ईमानदारी से निभाना है. एवं कोविड का खात्मा प्रदेश से करना है… टीकाकरण केंद्रों में कार्यरत एवं अन्य शिक्षकों से निवेदन है कि:-

 

?  आप स्वयं टीकाकरण एवं परिवार का टीकाकरण कराए।

 

? अपने आसपास निवासरत लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें ।

? पूर्व में केवल कोविशिल्ड वैक्सीन का डोज दिया जाता था जिससे किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती थी।

पर वर्तमान में कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन दोनों प्रकार के टीके लगाए जा रहे हैं जिसकी सूचना मोबाइल फ़ोन द्वारा मिलती है…

परंतु कभी कभी sms के अभाव में उसे जानकारी ही नहीं हो पाएगी की कौनसे टीके का प्रथम डोज उसे दिया गया है… ऐसे में दूसरे डोज के समय समस्या उत्तपन्न हो सकती है। अतः हम सब की जिम्मेदारी है कि जिनका टीकाकरण हो रहा है उन्हें प्रेरित करे कि वे जान लें कि उनको प्रथम टीका कौन सा लगाया गया है… और दूसरा टीका भी प्रथम के समान लगाया जाना है यह सुनिश्चित करेंगे।

घर पर रहे सुरक्षित रहे


Back to top button