.

मुझसे सवाल करते हैं mujhase savaal karate hain

©गुरुदीन वर्मा, आज़ाद

परिचय– बारां, राजस्थान.


 

 

लोग मुझसे सवाल करते हैं कि,

मेरी औकात क्या है,

बात करते हैं कि,

मेरा जमीर क्या है,

पूछते हैं मुझसे कि,

मेरी जात क्या है।

 

जैसे कि मालूम नहीं हो,

कहते हैं मेरा नाम क्या है,

मैं किस देश का है,

मेरी जन्मभूमि कहाँ है,

जिसकी मिट्टी से मैं बना हूँ,

कहते हैं कि मेरी भाषा क्या है।

 

मुझसे सवाल करते हैं कि

किस ईश्वर को मैं मानता हूँ,

किस देवता की पूजा करता हूँ,

किस की तस्वीर रोजाना,

मैं चढ़ाता हूँ फूल हाथों से,

और कहते हैं कि,

मैं किस धर्म से हूँ।

 

कभी पूछते हैं मुझसे,

करीब बैठाकर प्यार से,

मेरे सपनें क्या है,

मेरी मंजिल क्या है,

किससे मैं प्रेम करता हूँ,

क्या जवाब दूँ मैं उनको,

करना होगा अभी इंतजार।

 


 

question me

 

 

People ask me that,
what is my position,
Let’s talk about
what is my conscience,
ask me that
What is my caste?

as if you don’t know,
Say what is my name
Which country am I from?
Where is my native land
From whose soil I am made,
Say what is my language.

ask me that
Which god do I believe in?
Which god do I worship?
whose picture everyday,
I offer flowers with my hands,
and says that,
What religion am I from?

ever ask me,
Sitting close lovingly,
what are my dreams
what is my destination
whom i love,
What should I answer them?
Have to wait now.


Back to top button