.

बहती ख़ून की नदियां…

©गायकवाड विलास

परिचय- लातूर, महाराष्ट्र


 

जो कोई मेरे दिल की आवाज़ सुन लें तो,

जरा घर के बाहर अपनी निगाहों से देखिए।

अपने वतन का तिरंगा लेकर आया हूं मैं यहां पर,

उसी तिरंगे की पुकार तुम भी जरा सुन लीजिए।

 

गौर से देखो तुम कभी उस लहराते तिरंगे को,

उसी तिरंगे में नज़र आयेगी तुम्हें उन शहिदों की तस्वीरें।

अपनी मातृभूमि के लिए जिन्होंने बहाया अपने लहू का कतरा कतरा,

उन्हीं की आरज़ू को तुम नज़र अंदाज़ ना कीजिए।

 

रंग तिरंगे में समाए हुए तुम सभी देखो,

कैसे वो तीनों रंग हमारे तिरंगे की शान बढ़ाते है।

नहीं है कोई उसी तीनों रंगों में भेद-भाव वहां पर,

वही तीनों रंग अखंड एकता का संदेश हमें देते है।

 

धरती हरी-भरी मिट्टी का रंग काला और आसमां है नीला,

उसी रंगों को भी देखो हमने यहां कैसे बांट लिया है।

एक ही मिट्टी की गोद है यहां,सभी की आखरी मंजिल,

और कफ़न का रंग कभी किसने यहां बदल डाला है।

 

जो कोई मेरे दिल की आवाज़ सुन लें तो,

जरा घर के बाहर अपनी निगाहों से देखिए।

वो इतिहास के पन्ने भी साथ लेकर आया हूं मैं यहां पर,

उसी पन्नों पन्नों पर बहती ख़ून की नदियां जरा देख लीजिए – – –

 

ये खबर भी पढ़ें:

अनाथ बच्चों को भी मिलेगी पेंशन: इस योजना में बिना माता-पिता के सभी बच्चों को मिलेगी पेंशन | pension scheme

बायो टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट की कनाडा, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर में है मांग, आप भी पढ़ें इसके करियर ऑप्शन | Biotechnology experts are in demand in Canada, New Zealand, Australia, Singapore
READ

Related Articles

Back to top button