.

केरल में जोरदार प्री-मॉनसून बारिश, उत्तर भारत में भी जल्द मिलेगी राहत, यूपी और राजस्थान में बदलेगा मौसम keral mein joradaar pree-monasoon baarish, uttar bhaarat mein bhee jald milegee raahat, yoopee aur raajasthaan mein badalega mausam

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | मौसम विभाग का अनुमान हैकि साउथवेस्ट मॉनसून इस बार 1 जून से पहले 27 मई को ही केरल में प्रवेश कर जाएगा। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। केरल में अकसर मॉनसून के दौरान मूसलाधार बारिश होती है।

 

उत्तर भारत में इन दिनों तेज धूप और उमस वाली भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। हालांकि केरल से अच्छे संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। यहां प्री मॉनसून बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने केरल के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।दो जिलों में रेड अलर्ट और 6 में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

बारिश की वजह से पोर्ट सिटी कोच्चि में कई जगहों पर पानी भर गया और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। वहीं सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि लोग पर्वतीय इलाकों में जाने से बचें। सरकार ने पुलिस और रेवेन्यू अथॉरिटी को भी अलर्ट पर रखा है।

 

राज्य में रेवेन्यू मिनिस्टर के राजन ने कहा, हम किसी भी आपातकाल परिस्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर हैं। उन्होंने कहा कि सभी डैम में अभी पानी की मात्रा जितनी होनी चाहिए उतनी ही है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं इडुक्की और एर्नाकुलम में रेड अलर्ट जारी रहेगा। बता दें कि रेड अलर्ट उस इलाके में जारी किया जाता है जहां भारी से भारी वर्षा होने का अनुमान रहता है। यहां 24 घंटे में 20 सेमी तक बारिश हो सकती है। वहीं ऑरेंज अलर्ट वहां जारी किया जाता है जहां 24 घंटे में 6 सेमी से 20 सेमी तक वर्षा होने की संभावना रहती है।

 

उत्तर भारत में इन दिनों सूर्य तप रहा है। हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में मौसम बदलेगा। 16 और 17 मई को तेज आंधी तूफान और बारिश की संभावना है। कई जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं।

 


Heavy pre-monsoon rains in Kerala, relief will be available in North India soon, weather will change in UP and Rajasthan

 

New Delhi | [National Bulletin] | The Meteorological Department has forecast that this time the Southwest Monsoon will enter Kerala only on May 27 before June 1. Light to moderate rain is expected during this period. Kerala often receives torrential rains during the monsoons.

 

In North India these days people are troubled by the scorching heat and scorching heat. However, good signs have started coming from Kerala. Pre monsoon rains have started here. The Meteorological Department has issued an alert of torrential rain in many districts of Kerala. Red alert has been issued in two districts and orange alert in 6.

 

Due to the rains, many places in Port City Kochi were flooded and people living in low-lying areas were shifted to safer places by the administration. At the same time, the government has issued a warning saying that people should avoid going to the mountainous areas. The government has also put the police and revenue authorities on alert.

 

State Revenue Minister K Rajan said, we are on alert to deal with any emergency situation. He said that the quantity of water in all the dams is as much as it should be, so there is no need to panic. Red alert will continue in Idukki and Ernakulam. Explain that a red alert is issued in the area where heavy to very heavy rainfall is expected. It can rain up to 20 cm in 24 hours. Whereas Orange Alert is issued where there is a possibility of 6 cm to 20 cm of rainfall in 24 hours.

 

The sun is burning in North India these days. However, in the meantime, the Meteorological Department has said that the weather will change in Jammu and Kashmir, Himachal, Uttar Pradesh and Rajasthan in the next few days. Strong thunderstorms and rain are likely on May 16 and 17. Hail can also fall in many places.

 

EVM का जिन्न पहुंचा कांग्रेस के चिंतन शिविर में, गठबंधन और बॉलीवुड पर भी हुई बात aivm ka jinn pahuncha kaangres ke chintan shivir mein, gathabandhan aur boleevud par bhee huee baat

 


Back to top button