.

Kinnar Ka Pyaar : किन्नर का प्यार भाग_ 6

kinnar ka pyaar
श्याम कुंवर भारती

©श्याम कुंवर भारती

परिचय- बोकारो, झारखंड


 

Kinnar Ka Pyaar : ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सुनंदा की मां ममता देवी उसकी सहेली राखी को खूब डांट पीला रही थी।बताओ इतनी बड़ी घटना हो गई और तुम लोगो ने मुझे बताया तक नहीg ।अगर कुछ ऊंच नीच हो जाता तो हमलोग किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहते ।

 

आंटी जब सुनंदा मिल गई और सभी दोषी पकड़े गए तो अप सब परेशान न हो इसलिए आप लोगो को कुछ नहीं बताया।राखी ने सफाई देते हुए कहा।

 

कुछ भी हो जब तुम्हारी सहेली का अपहरण हो गया तो मुझे हर हाल में बताना चाहिए था ।बताओ मुझे टीवी से पता चला की इस रात तुमलोगो के साथ क्या हुआ ।क्यों तुमलोग देर रात में आए थे।(Kinnar Ka Pyaar)

 

ममता देवी ने गुस्सा करते हुए कहा।

 

सॉरी आंटी अब आगे से ख्याल रखेंगे हम लोग।राखी ने मांगी मांगते हुए कहा।

 

आज देखो मेरी बेटी को मैने लाख मना किया की राहुल के घर मत जाओ लेकिन जिद करके वो उसके लिए सुखा नाश्ता , सुखा मेवा,फल और मिठाई लेकर गई है ।

 

सोचो वहा उसके मां बाप उसे अचानक आया देखकर क्या सोचेंगे। ममता देवी ने नाराज होते हुए कहा ।(Kinnar Ka Pyaar)

 

ओह अच्छा लेकिन सुनंदा ने इस बारे में मुझे कुछ नही बताया कि वो राहुल के घर जाने वाली है।राखी ने चिंता करते हुए कहा।

 

मेरी तो कुछ समझ में नही आ रहा है क्या करूं इस लड़की का ।सब कुछ जानते हुए भी उसके प्यार में पागल हुई जा रही है।

ऑनलाइन बुलेटिन : पेंशनर्स के लिए अलर्ट! लाइफ सर्ट‍िफ‍िकेट को लेकर नया नियम लागू, बदल गये ये नियम | Pensioners Life Certificate
READ

 

तुम लोग जितना जल्दी हो सके राहुल को सुनंदा की सच्चाई बता दो वरना मैं सब उसे बता दूंगी ।ताकि उसके सिर से राहुल के प्यार का भूत उतर जाए।मजाक बना कर रख दी है ये लड़की ।(Kinnar Ka Pyaar)

 

ममता देवी ने गुस्से में कहा ।

 

अरे नही आंटी आप राहुल से कुछ मत कहना वो खुद उसकी पढ़ाई पूरी होने के बाद अपना सच उसे बताने वाली ताकि राहुल डिस्टर्ब न हो।

राखी ने ममता देवी को रोकते हुए कहा।

 

ठीक है चलो मान गई लेकिन मुझे चिंता हो रही है अगर राहुल के घर में उसके माता पिता ने उसका अपमान कर भगा दिया तो क्या गुजरेगी उस नादान लड़की पर ।(Kinnar Ka Pyaar)

 

आप टेंशन न ले आंटी मैं उससे बात करती हूं।राखी ने ममता देवी को समझाते हुए कहा ।

 

रसोई घर में सुनंदा ने पूड़ी, सब्जी सलाद ,चटनी और खीर तैयार किया रास्ते के लिए पराठा बना दिया ।ठीक ग्यारह बजे सबको खाने पर बुला लिया।राहुल के पापा भी स्कूल से आ चुके थे।

 

प्रज्ञा देवी बस उसकी फुर्ती देखकर हैरत में पड़ गई थी।खाना भी बहुत ही स्वादिष्ट बना था।

सबने खूब तारीफ किया सुनंदा की।राहुल तो कुछ बोल ही नहीं पा रहा था। लग रहा था जैसे वो किसी धर्म संकट में पड़ गया था।

 

तुम कुछ बोल क्यों नही रहें हो बेटा ।उसकी मां ने पूछा ।

 

ये क्या बोलेगा आंटी इसको दिल्ली की पढ़ाई की टेंशन हो रही होगी।

 

इतना आराम से मजे लेकर खाओगे ti ट्रेन छूट जायेगी राहुल जल्दी करो अभी तुम्हरा समान भी पेक करना है सुनंदा ने राहुल से कहा ।

ऑनलाइन बुलेटिन : शहद खाने की चाहत ने शख्स का बिगाड़ दिया हुलिया, लेकिन शख्स ने किया कुछ ऐसा, नज़ारा देख सोंच में पड़ जायेंगे आप- देखें वीडियो | Comedy Viral News
READ

ठीक है ठीक तुम परेशान न हो राहुल ने धीरे से कहा ।

 

उसके मम्मी पापा सुनंदा और राहुल को देख रहे थे। कैसी लड़की है जिसने उसके बेटे की बोलती बंद रखी है और उसकी चिंता भी है।उसके भाई बहन खूब मजा ले रहे थे ।आज तो खाने में सचमुच बड़ा मजा आया भईया।

 

उसकी बहन लवली ने कहा ।वो मुस्कुरा रही थी।

 

चुपचाप खाना खाओ वरना पीटा जाओगी तुम बड़ा मजा आ रहा है।राहुल ने अपनी बहन को डांटते हुए कहा।

 

अरे अपनी बहन को डांटना छोड़ो उसे मेरी तारीफ करने दो आओ चलो तैयारी करते है

सुनंदा ने कहा ।(Kinnar Ka Pyaar)

 

शेष अगले भाग _7 में

 

kinnar ka pyaar
श्याम कुंवर भारती

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Kinnar Se Pyaar kinnar ka pyaar

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : OnePlus के इस 5G फ़ोन में मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट! आधे से भी आधी हो गई कीमत | Amazon Great Indian Festival 2023

 


Back to top button