.

नंदीग्राम का संग्राम जीतने निकलीं ममता दीदी, तपती धूप में व्हीलचेयर पर रोड शो | newsforum

नंदीग्राम | पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद अब दूसरे चरण के लिए संग्राम शुरू हो गया है। सोमवार को ममता बनर्जी ने अपने चुनावी क्षेत्र नंदीग्राम में व्हीलचेयर पर रोड शो किया। ममता बनर्जी इसी महीने एक कथित हमले में घायल हो गईं थीं। नंदीग्राम इस चुनाव में सबसे हाई-प्रोफाइल सीट बन चुकी है क्योंकि यहां से पहली बार राज्य की सीएम ममता बनर्जी चुनाव लड़ रहीं हैं। वहीं, TMC से बीजेपी शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी इस सीट से BJP के उम्मीदवार हैं। दूसरे चरण का चुनाव एक अप्रैल को होना है।

 

ममता के रोड शो में हजारों लोग इकट्ठा हुए। ममता ने सोमवार को खुदीराम मोड़ से नंदीग्राम के ब्लॉक-2 में ठाकुर चौक तक रोड शो किया, जिसके बाद वे जनसभा करेंगी। ममता बनर्जी इसके बाद दोपहर 2 बजे और साढ़े तीन बजे भी सभाओं को संबोधित करेंगी।

 

शुभेंदु अधिकारी ने चुनौती दी है कि बीजेपी ममता बनर्जी को नंदीग्राम में 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराएगी। वहीं, मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह भी नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के लिए बड़ा रोड शो करेंगे। इतना ही नहीं बॉलीवुड अभिनेता और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती भी नंदीग्राम में रोड शो कर सकते हैं।

 

बता दें कि इसी महीने नंदीग्राम में अपने दो-दिवसीय दौरे के वक्त ममता बनर्जी ने यह आरोप लगाया था कि उन्हें कुछ अज्ञात लोगों ने धक्का दे दिया था, जिसकी वजह से उन्हें चोट आई है। ममता की जांच रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें बाएं पैर में चोट आई थी और उनके कंधे पर भी जोर पड़ा था।

 

हालांकि, बाद में चुनाव आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सीएम ममता पर हमला नहीं हुआ था। चुनाव आयोग ने मामले में ममता की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाले आईपीएस ऑफिसर विवेक सहाय को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।

 

बता दें कि पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान हो चुका है। इस दौरान राज्य में 79.9 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। पहले चरण में 30 सीटों पर चुनाव हुआ था।


Back to top button