.

360 डिग्री कैमरे वाले फीचर के साथ लॉन्च हुई मारुती की सबसे महँगी कार, कीमत जान उड़ जायेंगे होश | Maruti Invicto

Maruti Invicto : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | The country’s largest carmaker Maruti Suzuki is now making arrangements to get out of its budget car image. Today i.e. on July 5, the company has launched Maruti Invicto, the most expensive car in its portfolio, taking its first step in the premium segment. Basically this car is based on Toyota’s famous MPV Innova Hycross. Although the company has made some changes in this car, which differentiates it from the Innova.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब अपने बजट कार इमेज से बाहर निकलने का इंतज़ाम कर रही है. आज यानी 5 जुलाई को कंपनी ने प्रीमियम सेग्मेंट में अपना पहला कदम रखते अपने पोर्टफोलियो की सबसे महंगी कार Maruti Invicto को लॉन्च किया है. मूल रूप से यह कार टोयोटा की मशहूर एमपीवी Innova Hycross पर बेस्ड है. हालांकि कंपनी ने इस कार में कुछ बदलाव किए हैं, जो कि इसे इनोवा से अलग करते हैं. (Maruti Invicto)

 

मारुति अपने इस कार को NEXA डीलरशिप के जरिए बेचेगी. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस MPV की शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपये तय की गई है जो कि टॉप मॉडल के लिए 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. मारुति सुजुकी ने हाल ही में Invicto की ऑफिशियल बुकिंग शुरू की थी, जिसे कंपनी के प्रीमियम NEXA डीलरशिप के अलावा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा सकता है. कार की बुकिंग के लिए आपको 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट जमा करना होगा. (Maruti Invicto)

 

Maruti Invicto को कंपनी ने 7-सीटर और 6-सीटर दोनों लेआउट के साथ बाजार में उतारा है. कंपनी का दावा है कि इस कार के सेकंड रो यानी कि दूसरी पंक्ति में एक साथ तीन व्यस्क आसानी से बैठ सकते हैं. इनोवा हाईक्रॉस के ही तर्ज पर इसमें भी पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. Maruti Invicto को कंपनी ने केवल एक इंजन विकल्प के साथ पेश किया है, इसमें 2.0 लीटर की क्षमता का हाइब्रिड इंजन दिया गया है. ये इंजन 172 Bhp की पावर और 188 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. (Maruti Invicto)

 

चूकिं ये एक हाइब्रिड कार है तो इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है जो कि कार को अतिरिक्त पावर आउटपुट प्रदान करता है. इस इंजन को ई-सीवीटी (e-CVT) ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं मिलता है. देखने में यह कार काफी हद तक Innova Hycross जैसी ही है, लेकिन जैसा कि हमने बताया कि इसके एक्सटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं. फ्रंट में इसके स्पिलिट क्रोम ग्रिल और स्लिक LED हेडलैंप के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं. (Maruti Invicto)

 

इसमें फॉक्स स्किड प्लेट को भी फ्रंट बंपर में शामिल किया गया है. इसका साइड प्रोफाइल इनोवा जैसा ही है, लेकिन इसमें 17 इंच के डायमंड कट् अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार के पिछले पहियों में डिस्क ब्रेक भी मिलता है. Maruti Invicto के पिछले हिस्से में नए डिज़ाइन का थ्री-ब्लॉक टेललैंप देखने को मिलता है जो कि पतली क्रोम स्ट्रिप से कनेक्टेड हैं. इसके रियर बोनट पर हाइब्रिड की बैजिंग भी दी गई है. (Maruti Invicto)

 

इसका केबिन भी काफी हद तक इनोवा जैसा ही है. Maruti Invicto में नया 10.1 इंच का फ्री-स्टैंडिंग ट्चस्क्री इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा चौकोर एयर कंडिशनर (AC) वेट्स, HVAC कंट्रोल को केबिन में जगह दी गई है. इस कार में आपको 360-डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, पैडल शिफ्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर फ्रंट सीट्स, एम्बीएंट लाइटिंग, पावर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ, लैदर सीट्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. (Maruti Invicto)

 

मारुति सुजुकी ने अपनी इस कार को एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस किया है. जिसमें कई अलग-अलग बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसमें लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंटड स्पॉट मॉनिटर, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, प्री-कोलाइजन सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स इस एमपीवी को और भी बेहतर बनाते हैं. (Maruti Invicto)

 

इस कार में कंपनी मल्टीजोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दे रही है. इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, जो कि मारुति सुजुकी की किसी कार में पहली बार दिया जा रहा है. इस फीचर को कंपनी ने बतौर स्टैंडर्ड रखा है जो कि सभी वेरिएंट्स में मिलेगा. Maruti Invicto में कंपनी ने वन ट्च पावर्ड टेलगेट दिया है, यानी कि महज एक बदन दबाने मात्र से ही इसका पीछे का दरवाजा खुल जाता है. इसके अलावा इसमें बेहतर बूट स्पेस भी मिलता है जिसमें आप अपने जरूरत के सामान रख सकते हैं. (Maruti Invicto)

 

इसका वेंटिलेटेड सीट आपको लंबे सफर के दौरान आरामदायक राइड प्रदान करता है. इसके दूसरे पंक्ति में भी कैप्टन सीट का विकल्प दिया गया है, जिससे आपको केबिन के भीतर बेहतर स्पेस मिलता है. इस कार में कुल 52 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, कंपनी का दावा है कि ये हाइब्रिड कार 23.24 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. एक बड़ी एमपीवी के तौर पर ये माइलेज फिगर काफी शानदार है. (Maruti Invicto)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Maruti Invicto

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

जिओ ने फिर मचाया धमाल! लॉन्च किया अपना अबतक का सबसे सस्ता 4G फोन Jio Bharat V1, कीमत और रिचार्ज बेहद कम | Jio Cheapest 4G Feature Phone

 


Back to top button