.

Next Generation Maruti Swift : मारुति की ये कार देगी 40kmpl का शानदार माइलेज, ये बलेनो, फ्रॉन्क्स, इग्निस और इको में भी मिलेगा….

Next Generation Maruti Swift

 

नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Next Generation Maruti Swift : सुजुकी ने हाल ही में जापान मोबिलिटी शो में चौथी जेनरेशन की स्विफ्ट को अनवील किया है। अब इस लोकप्रिय हैचबैक को कई कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं। अब खबर आ रही है कि चौथी जेनरेशन की स्विफ्ट को एक नया Z-सीरीज इंजन भी मिलेगा। स्विफ्ट के नए Z सीरीज इंजन को फ्यूचर में Baleno, Fronx, Ignis और Eeco जैसी अन्य कारों के साथ भी पेश किया जा सकता है। स्विफ्ट का Z-सीरीज इंजन टॉर्क और माइलेज दोनों को बढ़ावा देगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

 

मौजूदा स्विफ्ट में K-सीरीज, 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन है। 2024 में जब नई स्विफ्ट लॉन्च होगी, तो इसमें नया 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन होगा। इस नए इंजन का कोडनेम Z12 रखा गया है। हालांकि, आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं। लेकिन, बताया गया है कि नया इंजन ज्यादा माइलेज देगा। (Next Generation Maruti Swift)

 

40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज

 

परीक्षण स्थितियों में यह लगभग 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। यह मौजूदा स्विफ्ट के इंजन के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव होगा, जिसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 22.38 किमी प्रति लीटर और AGS के साथ 22.56 किमी. प्रति लीटर की प्रमाणित रेंज है। वहीं, सीएनजी वैरिएंट 30.90 किमी/किलोग्राम का माइलेज देता है।(Next Generation Maruti Swift)

 

K-सीरीज़ यूनिट की तुलना में हल्का होगा इंजन

 

एक सिलेंडर कम होने पर नया Z-सीरीज़ इंजन K-सीरीज़ यूनिट की तुलना में हल्का होगा। नए इंजन के साथ सुजुकी का टारगेट कार्बन उत्सर्जन को कम करना भी हो सकता है। स्विफ्ट को 48V मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिल सकता है। यह 1.4L K14B पेट्रोल इंजन के साथ आ सकता है। भारत में स्विफ्ट एक मानक इंजन के साथ जारी रहेगी।(Next Generation Maruti Swift)

 

Z-सीरीज इंजन से बदलने की योजना

 

सुजुकी अन्य कारों में भी मौजूदा K12 इंजन को नए Z-सीरीज़ इंजन से बदलने की योजना बना सकती है। उदाहरण के तौर पर इसे फ्रोंक्स, बलेनो, ईको और इग्निस जैसी कारों के साथ पेश किया जा सकता है। Z-सीरीज़ का उपयोग भविष्य में अन्य उच्च क्षमता वाले K-सीरीज़ इंजनों को बदलने के लिए भी किया जा सकता है।(Next Generation Maruti Swift)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Next Generation Maruti Swift

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

paddy thresher machine : पैडी थ्रेसर मशीन पर मिल रही 1,00,000 रुपए की सब्सिडी, सरकारी योजना का लाभ उठाने यहां से करें आवेदन…


Back to top button