.

रोजाना सोने से पहले करें मसाज, दमक उठेगी स्‍किन | Skin Care Routine

Skin Care Routine : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Those women who are very busy during the day can take good care of their skin at night. Many oils prove to be very useful in skin care. Nowadays, big brands are also selling Face Oils, on applying which the skin looks glowing many times, skin impurities are removed and different skin problems are relieved, so different. Here also such oil is being given for your skin, on applying it, the skin gets many benefits and especially the dry skin starts to look blooming. This oil is coconut oil. Know how coconut oil can be applied on the face at night and what are the benefits of applying it to the skin. You will not even believe after knowing.

 

Online bulletin dot in : वे महिलाएं जो दिनभर काफी बिजी रहती हैं वो रात में अपनी स्‍किन का अच्‍छी तरह से ख्‍याल रख सकती हैं। त्वचा की देखभाल में कई तेल बेहद काम के साबित होते हैं. आजकल बड़े-बड़े ब्रांड्स भी फेस ऑयल्स (Face Oils) बेच रहे हैं जिन्हें लगाने पर त्वचा कई गुना निखरी हुई नजर आती है, त्वचा की अशुद्धियां दूर होती हैं और त्वचा की अलग-अलग दिक्कतों से छुटकारा मिलता है सो अलग.

Skin Care Routine

यहां भी आपकी त्वचा के लिए ऐसा ही तेल दिया जा रहा है जिसे लगाने पर स्किन को कई फायदे मिलते हैं और खासकर रूखी-सूखी त्वचा खिली हुई नजर आने लगती है. यह तेल है नारियल का तेल. जानिए रात में किस तरह से नारियल का तेल (Coconut Oil) चेहरे पर लगाया जा सकता है और इसे लगाने पर स्किन को कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं. जानकर आपको भी नहीं होगा यकीन. (Skin Care Routine)

 

त्वचा पर नारियल तेल लगाने के फायदे

 

नारियल का तेल लौरिक एसिड और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं. इसके अलावा यह त्वचा पर किसी मॉइश्चराइजर की तरह ही काम करता है और त्वचा को नमी प्रदान करने में कारगर साबित होता है.

 

इस तेल को रात में सोने से पहले लगाया जाए तो यह स्किन रिपेयर (Skin Repair) करता है. इसे लगाने का सबसे आसान तरीका है कि रात में मुंह धोकर नारियल के तेल की कुछ बूंदे हाथ में लें और चेहरे पर मलें. इसमें पाए जाने वाले विटामिन ई के गुण त्वचा को निखारने और एजिंग की प्रक्रिया को कम करने में भी काम आते हैं. (Skin Care Routine)

 

मिलते हैं एंटी-एजिंग गुण

 

त्वचा को नारियल के तेल से एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं. चेहरे पर उम्र से पहले झुर्रियां और लकीरें नजर आने लगें तो आप नारियल तेल का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं. इससे स्किन हेल्दी दिखने लगती है और पहले से कई ज्यादा जवां भी बनती है. (Skin Care Routine)

 

कटी-फटी त्वचा पर असरदार

 

चेहरे पर कई बार मौसम बदलने से या फिर नमी की कमी से सफेद निशान नजर आने लगते हैं. जरूरत से ज्यादा ड्राइनेस के कारण स्किन कटी-फटी दिखने लगती है. ऐसे में नारियल का तेल चेहरे पर लगाया जा सकता है. रात में तेल लगाकर सोएंगे और सुबह देखेंगे तो स्किन खिंची-खिंची महसूस नहीं होगी और चमक बरकरार रहेगी. (Skin Care Routine)

 

स्किन का रूखापन होता है दूर

 

ड्राई स्किन (Dry Skin) के लिए नारियल का तेल किसी चमत्कार से कम साबित नहीं होता. इस तेल के फैटी एसिड्स रूखी त्वचा पर नमी की परत चढ़ा देते हैं जिससे त्वचा तो प्राकृतिक हाइड्रेनशन मिलता रहता है. इससे स्किन पहले से कई ज्यादा मुलायम, कोमल और खिली-खिली नजर आती है. (Skin Care Routine)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

भारतीय बाज़ार में ये कंपनी बनी नंबर 1 PC बनाने वाली कंपनी | Pc Tablet Desktop Computers Sales

 


Back to top button