.

meena high court: राहुल गांधी आज ‘मीणा हाईकोर्ट’ में करेंगे रात्रि विश्राम, लव स्टोरी सेअस्तित्व में आई थी यह विरासत; जानें सबकुछ | ऑनलाइन बुलेटिन

जयपुर | [राजस्थान बुलेटिन] | meena high court News: मीणा हाईकोर्ट की विरासत करीब 29 साल पहले एक लव स्टोरी से अस्तित्व में आई थी। राहुल गांधी आज रात्रि विश्राम मीणा हाईकोर्ट नागल राजावतान में रखा गया है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज राजस्थान के दौसा जिले में है। सचिन पायलट और किरोड़ी लाल के प्रभाव वाले दौसा जिले में यात्रा 5 दिन तक रहेगी। राहुल गांधी के ठहरने की वजह से मीणा हाईकोर्ट अचानक सुर्खियों में आ गया है। 

 

दरअसल, मीणा हाईकोर्ट नामकरण की कहानी 16 जुलाई 1993 को हुए चूडियावास प्रकरण से जुड़ी है। जिसमें एक विवाहिता ने अपनी मां व मां के प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर शव खेत में फिंकवा दिया था। पुलिस ने मामले पर एआर लगा दी थी तो गुस्साएं समाज की खाप पंचायत ने आरोपियों को सजा सुना दी।

 

यह सजा बेहद अमानवीय और असंवैधानिक थी। जिस पर पुलिस ने 24 अप्रैल को खाप पंचायत के पंच- पटेलों को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में दौसा न्यायालय से उनकी जमानत भी खारिज हो गई थी।

 

मीणा हाईकोर्ट अब सर्वसमाज का न्याय मंच

 

राजस्थान के दौसा जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर दूर नांगर प्यारीवास गांव में स्थित मीणा हाईकोर्ट अब सर्वसमाज का न्याय मंच होगा। बीजेपी नेता और सांसद किरोड़ी लाल मीणा का यह कहना है। वर्ष 2016 में नांगल प्यारीवास गांव में 75 बीघा जमीना पर मीणा हाईकोर्ट की आधारशिला रखी गई थी। 35 बीघा में भवन और हरियाली क्षेत्र विकसित किया गया।

 

निर्माण कार्य पर अभी तक 100 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। पास में ही 3 वीआईपी हैलीपेड बनाए गए है। अब इस पर सर्व समाज के लोगों को जोड़कर एक ट्रस्ट बना दिया गया है। इसकी देखरेख और संचालन करेगा।

 

अब तक यह माना जा रहा था कि मीणा हाईकोर्ट किरोड़ी लाल मीणा और मीणा समाज की प्रोपॅर्टी  है, लेकिन राहुल गांधी के लिए रात्रि विश्राम के लिए खोलकर इस मिथक को भी तोड़ दिया गया है।

 

किरोड़ी लाल मीणा ने मीणा हाईकोर्ट के लिए अपने सांसद कोटे से बड़ी राशि भी दी है। लेकिन मीणा हाईकोर्ट के निर्माण में दानताओं और भामाशाहों ने अपना योगदान दिया है।

 

फोटो हटाने से किरोड़ी लाल के समर्थक नाराज

 

मीणा होईकोर्ट के द्वार पर बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा और उसकी पत्नी गोलमा देवी को फोटो लगा हुआ था। जिले अब हटा दिया गया है। किरोड़ी लाल के समर्थकों ने पर इस पर नाराजगी जताई है। किरोड़ी के समर्थकों का कहना है कि राहुल गांधी के ठहरने से उन्हें कोई एतराज नहीं है।

 

कम से कम किरोड़ी के फोटो नहीं हटाने चाहिए थे। राहुल गांधी की यात्रा के दौसा जिले में एंट्री से पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने मीणा हाईकोर्ट में डेरा जमा लिया था। सुरक्षा अधिकारियों को कुछ गबड़बड़ी का अंदेशा था। किरोड़ी लाल मीणा संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के दिल्ली गए हुए है। दौसा में आने से पहले दीवारों पर कई जगहों पर राहुल गांधी गौ बैक लिखा गया है।

 

इंद्र मेघवाल और कार्तिक भील को न्याय देने की बात भी लिखी गईं। हालांकि, बाद में प्रशासन ने हटा दिया। दौसा जिलेे की लालसोट से  गहलोत के दिग्गज स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा प्रतिनिधित्व करते हैं। परसादी लाल मीणा कई बार विधायक बने और गहलोत सरकार में लगातार तीसरी बार मंत्री बने है।

 

दौसा की राजनीति में किरोड़ी लाल और परसादी लाल की पुरानी अदावत रही है। किरोड़ी लाल ने जब अलग पार्टी बनाई थी। परसादी लाल ने किरोड़ी को कड़ी टक्कर दी थी। लालसोट से किरोड़ी लाल ने किनारे पर आकर ही जीत दर्ज की थी।

 

ये भी पढ़ें :

Online सट्टेबाजी ऐप ने की 5000 करोड़ की ठगी, ‘महादेव’ ऐप फ्रॉड की अब ED करेगी जांच | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button