.

Meesho के आगे चित हुए Myntra और Ajio ! ग्राहकों को अब होगा फायदा, पढ़ें पूरी खबर… | Meesho

Meesho : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | SoftBank-backed e-commerce company Meesho has detected about 4.2 million counterfeit and flouting products in the last six months. Along with this, about 10 lakh banned products have been removed from its platform. The company gave this information on Wednesday. Online shopping platform Meesho took an initiative to provide better and safer products to its customers. Whose name is ‘Project Suraksha’.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने पिछले छह महीने में करीब 42 लाख नकली व नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में पता लगाया है. साथ ही लगभघ 10 लाख प्रतिबंधित यानी बैन प्रोडक्ट्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी.ऑनलाइन सॉपिंग प्लेटफार्म Meesho ने अपने ग्राहकों को बेहतर और सेफ प्रोडक्टर देने के लिए एक पहल चलाई. जिसका नाम है ‘प्रोजेक्ट सुरक्षा’. (Meesho)

 

कंपनी के अनुसार, ‘प्रोजेक्ट सुरक्षा’ प्रणाली ने 12,000 से अधिक नियमों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं के खातों का पता लगाया है. इसके बाद उन खातो को बैन कर दिया गया है. मीशो के एक अधिकारी ने बताया कि हटाए गए उत्पाद मीशो के मंच पर लिस्टेड कुल उत्पादों के 5 प्रतिशत से भी कम हैं. (Meesho)

 

कंपनी की तरफ से दी गई इस जानकारी में मीशो के एक अधिकारी ने बताया कि हटाए गए प्रोडक्‍ट मीशो के प्‍लेटफॉर्म पर ल‍िस्‍टेड कुल प्रोडक्‍ट से 5 प्रतिशत से भी कम हैं. (Meesho)

 

कंपनी के अनुसार, ‘प्रोजेक्ट सुरक्षा’ प्रणाली ने 12,000 से ज्‍यादा नियमों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं के खातों का पता लगाया है और उनकी प्‍लेटफॉर्म तक पहुंच प्रतिबंधित की. मीशो की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘इस स्‍कीम का काफी अच्‍छा आउटपुट आया है. (Meesho)

 

पिछले छह महीने में करीब 42 लाख नकली और नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रोडक्‍ट व 10 लाख प्रतिबंधित प्रोडक्‍ट प्‍लेटफार्म से हटाए गए हैं.’ कंपनी के फाउंडर और चीफ टेक्‍न‍िकल ऑफ‍िसर संजीव बर्नवाल ने कहा कि कंपनी ने क्‍वाल‍िटी जांच को लगातार बेहतर करने और नकली उत्पादों व नियमों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं की प्रभावी ढंग से पहचान करने के लिए उन्‍नत प्रोद्यौगिकी का इस्तेमाल किया. (Meesho)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Meesho

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

बहुत ज्यादा क्रेविंग से हो सकती है हेल्थ प्रॉब्लम, इन 4 चीजों की मदद से करें कंट्रोल | Health Tips

 


Back to top button