.

मेकअप के सामान को भी सैनिटाइज करना है जरूरी, जाने ब्रश, पेंसिल शार्पनर, ब्लेंडर को साफ करने के तरीके | Beauty Product Cleaning Tips

Beauty Product Cleaning Tips : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Sometimes we are unable to pay attention to the fact that we have to maintain the hygiene of the makeup products we are using, so that there is no infection on our skin. While applying makeup, we use brushes, beauty blender, puff, eyeshadow brush and many other things, so it is necessary that their hygiene should be maintained. Let us know how to clean these beauty tools.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : कभी-कभी हम इस बात पर ध्यान नहीं दे पाते हैं कि जिन मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल हम कर रहे हैं, उनका हाइजीन भी हमें बनाए रखना है, जिससे हमारी स्किन पर कोई इन्फेक्शन न हो। मेकअप अप्लाई करते समय हम ब्रश, ब्यूटी ब्लेंडर, पफ़, ऑईशैडो ब्रश और भी बहुत-सी चीजों का use करते हैं, तो जरुरी है कि इनका हाइजीन मेन्टेन करा जाए। आइए जानते हैं कैसे इन ब्यूटी टूल्स को क्लीन करना है। (Beauty Product Cleaning Tips)

 

मेकअप ब्रश

 

मेकअप ब्रश को साफ करना बहुत ही आसान है। एक साफ बर्तन में थोड़ा सा गुनगुना पानी लें उसमें माइल्ड सोप या शैम्पू घोल लें। अब ब्रश को उसमें डाल कर हल्का हल्का घुमाएं। अगर आपको लग रहा है कि आपका मेकअप ब्रश ज्यादा ही गन्दा है तो ये स्टेप 2 बार फॉलो करें। लास्ट में सिर्फ गुनगुना पानी ले कर उसमें ब्रश थोड़ी देर डुबोकर रखें, उसके बाद पानी से निकाल कर किसी कॉटन के कपडे या टिश्यू से हल्का हल्का पोंछ लें। कभी भी ब्रश को पानी से निकालने के बाद जोर-जोर से झटके नहीं, सिर्फ हल्के हाथों से पोंछे और सूखने के लिए रख दें। जब तक ब्रश पूरी तरह से सूख न जाए उसे इस्तेमाल ना करें। (Beauty Product Cleaning Tips)

 

पेंसिल और शार्पनर को क्लीन करें

 

आईब्रो पेंसिल्स, काजल और शार्पनर ना जाने कितनी ही बार इस्तेमाल होते हैं, लेकिन क्या कभी हम इनकी क्लीनिंग के बारे में सोचते है। हमें लगता है इनकी क्या क्लीनिंग करना, ये तो साफ ही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है , इनका हाइजीन मेंटेन करना भी बहुत जरुरी है। इनका use हम अपने चेहरे के सबसे सेंसिटिव पार्ट पर करते हैं, तो कहीं ऐसा न हो की इनकी वजह से हमारे चेहरे की रौनक खराब हो जाए। (Beauty Product Cleaning Tips)

 

मेकअप पेंसिल्स और शार्पनर को साफ करने की बहुत ही सिंपल सी ट्रिक है। इसके लिए आपको एक कांच के बर्तन में थोड़ा अल्कोहल लेना है और अब पेंसिल्स और शार्पनर को दो से तीन बार डिप करके बाहर निकाल लेना है। अब कॉटन के कपडे से पेंसिल को पोंछ कर उसे धुप में सूखने रख दीजिए। शार्पनर को आप टूथपिक में हलकी सी कॉटन लपेट कर साफ कर सकतें हैं। आप देखेंगे की ये प्रोडक्ट्स अब चमकने लगे हैं। (Beauty Product Cleaning Tips)

 

आईलैश कर्लर की सफाई

 

आईलैश कर्लर से इंफेक्शन फैलने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। मस्कारा लगाने के बाद अगर आप कर्लर का इस्तेमाल करती हैं तो आपको इसकी सफाई जरूर करें। इसके लिए कॉटन में थोड़ा सा एल्कोहल या कोई अच्छा डिटर्जेंट डालकर धीरे-धीरे इसे अच्छे से साफ करें और सूखने के लिए छोड़ दें। (Beauty Product Cleaning Tips)

 

हेयर ब्रश को करें साफ

 

सारे हेयर प्रोडक्ट ब्रश में लग जाते हैं और हेयर ब्रश बहुत जल्दी-जल्दी गंदे होते हैं इसलिए इनकी नियमित सफाई जरूरी है। हेयर ब्रश को 15 मिनट तक शैम्पू के पानी में भिगो दें। अब किसी पुराने टूथब्रश से इसकी सफाई करें।अच्छे से धोकर इन्हें पूरी तरह से सूखने दें। (Beauty Product Cleaning Tips)

 

ब्यूटी ब्लेंडर को कैसे करें साफ

 

ब्यूटी ब्लेंडर ब्रश के मुकाबले मेकअप को ज्यादा परफेक्ट लुक देता है। ब्यूटी ब्लेंडर की हेल्प से आप क्रीम कंसीलर हाइलाइटर, फाउंडेशन, और ब्लश अप्लाई कर सकती हैं। ब्यूटी ब्लेंडर को क्लीन करने के लिए एक कांच के बर्तन में गुनगुना पानी लें। इस गुनगुने पानी में ब्यूटी ब्लेंडर को 5 मिनट डूबें रहने दें। आप चाहें तो गुनगुने पानी की जगह गरम पानी भी लें सकते हैं। पांच मिनट बाद ब्लेंडर बाहर निकाल कर, गुनगुने पानी में माइल्ड शैम्पू डालकर अच्छी तरह साफ करें। उसके अंदर जमा क्रीम या फाउंडेशन जब पूरी तरह से निकल जाएगा, तो ब्यूटी ब्लेंडर चमकने लगेगा। (Beauty Product Cleaning Tips)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Beauty Product Cleaning Tips

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Meesho के आगे चित हुए Myntra और Ajio ! ग्राहकों को अब होगा फायदा, पढ़ें पूरी खबर… | Meesho

 


Back to top button