.

मिस्टर एंड मिस एबलिटी माडल 2021 ने प्रथम रनर अप का खिताब जीते अंकित गौड ने पूर्व मंत्री अमर से की मुलाकात l Onlinebulletin

बिलासपुर। ओडिशा के भुवनेश्वर गुरूकुल रिसार्ट में आयोजित मिस्टर एंड मिस एबिलीटी माडल 2021 में बिलासपुर के अंकित कुमार गौड पिता सुपातो ने भाग लेकर इस प्रतियोगिता में प्रथम रनर अप का खिताब जीतकर शहर का नाम रौशन किया।

 अंकित कुमार गौड भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के निज निवास स्थान राजेन्द्र नगर में उनके कार्यालय पहुॅचकर श्री अग्रवाल से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान श्री अग्रवाल ने भी श्री गौड को बधाई एवं शुभकामनाए दी और कहा कि आप ने बिलासपुर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है।

 

श्री गौड ने अमर अग्रवाल से बिलासपुर में भी इस प्रकार के आयोजन करने के लिए सहयोग की मांग रखी। श्री अग्रवाल ने कहा कि आप जो भी मुझसे सहयोग चाहते है मै सदैव सहयोग हेतु तैयार हूॅ।


Back to top button