.

गृहमंत्री बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे माटी तिहार मनाने, ताम्रध्वज साहू बोले- जैविक खाद से लौटाएंगे धरती की उर्वरा grhamantree bailagaadee par savaar hokar pahunche maatee tihaar manaane, taamradhvaj saahoo bole- jaivik khaad se lautaenge dharatee kee urvara

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | छत्तीसगढ़ महतारी, हमारी माटी, जिसे हम माता भुईयां कहते हैं, उसकी रक्षा करेंगे। हम अपने खेत, घरों, और बगीचों में जैविक खाद का उपयोग करेंगे। हम ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे मिट्टी, जल और पर्यावरण की सेहत खराब हो। हम भूमि में रासायनिक और हानिकारक केमिकल का प्रयोग नहीं करेंगे। उक्त बातें गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कही। माटी तिहार मनाने गृहमंत्री बैलगाड़ी में सवार होकर पहंचे थे। बैलों को भी सुंदर सजाया गया था।

 

छत्तीसगढ़ में अक्ती तिहार यानी अक्षय तृतीया माटीपूजन दिवस के रूप में मनाया गया। रायपुर में सीएम भूपेश बघेल धोती-कुर्ता पहनकर कृषि विवि पहुंचे और खेतों की जोताई कर धान का बीज बोया तो वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का दुर्ग में अलग अंदाज देखने को मिला। दुर्ग के पुरई में हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में गृहमंत्री माटी दिवस मनाने बैलगाड़ी से पहुंचे थे। गृहमंत्री ने पूजा-अर्चना कर मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने व धरती माता की रक्षा की शपथ दिलाई।

 

अक्ती का दिन किसानों के लिए महत्वपूर्ण

 

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि भूपेश सरकार नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी योजनाओं के साथ प्रदेश की संस्कृति को सहेजने का काम कर रही है। श्रमिक दिवस पर बोरे बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि अक्ती का दिन किसानों के लिए महत्वपूर्ण है। किसानों को रासायनिक खाद से होने वाले भूमि के नुकसान को लेकर जागरूक करने और जैविक कृषि को बढ़ावा देने आज माटी तिहार मनाया जा रहा है।

 

गृह मंत्री ने अपने बचपन की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि अक्षय तृतीया के दिन सभी अपने अपने घर से धान लेकर एक जगह इकट्ठा हुआ करते थे। वहां गांव के बैगा द्वारा पूजा की जाती थी। पूजा होने के बाद वे अपने धान को लेकर अपने खेतों में जाकर बोआई कर देते थे। धान के कुछ बीज को अपने तुलसी चौरा में भी लगाया करते थे। आज ही के दिन से किसानों की बोआई का कार्य शुरू हो जाता था।

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | Chhattisgarh Mahtari, our soil, which we call Mata Bhuiyan, will protect it. We will use organic manure in our fields, homes, and gardens. We will not do any such work which will spoil the health of soil, water and environment. We will not use chemical and harmful chemicals in the land. These things were said by the Home Minister Tamradhwaj Sahu. The Home Minister had arrived in a bullock cart to celebrate Mati Tihar. The oxen were also beautifully decorated.

 

In Chhattisgarh, Akti Tihar i.e. Akshaya Tritiya was celebrated as Matipujan Day. In Raipur, CM Bhupesh Baghel reached the Agricultural University wearing a dhoti-kurta and plowing the fields and sowing the seeds of paddy, while Home Minister Tamradhwaj Sahu got a different look in the fort. In the district level program held at Purai of Durg, the Home Minister had arrived by bullock cart to celebrate the soil day. The Home Minister administered the oath to increase the fertility of the soil and protect Mother Earth by offering prayers.

 

 Akti day is important for farmers

 

Home Minister Tamradhwaj Sahu said that Bhupesh government is working to save the culture of the state with Narva, Garuva, Ghurva and Bari schemes. Workers were honored by eating stale sacks on Labor Day. He said that the day of Akti is important for the farmers. Today, Mati Tihar is being celebrated to make farmers aware about the loss of land due to chemical fertilizers and to promote organic farming.

 

Sharing his childhood memories, the Home Minister said that on the day of Akshaya Tritiya, everyone used to gather at one place by taking paddy from their respective homes. There the worship was done by the Baiga of the village. After the worship, he used to take his paddy and go to his fields and sow it. He used to plant some paddy seeds in his Tulsi chaura as well. From this day onwards, the work of sowing of farmers used to start.

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट


Back to top button