.

Nal tapakna kaise theek karen: बाथरूम, किचन के नल से टपक रहा है पानी, बिना प्लंबर बुलाए 7 टिप्स से मिनटों में ठीक होगी वॉटर लीकेज की समस्या…

Tips and Tricks : Nal tapakna kaise theek karen:

 

Tips and Tricks : Nal tapakna kaise theek karen: टूल्स | ऑनलाइन बुलेटिन: अक्सर ऐसा होता है कि किचन या बाथरूम के नल से पानी टपकने लगता है. कई बार नल का रिंग भी लूज हो जाता है, इससे पानी भी बर्बाद होता है और आवाज से रात में सोना भी मुश्किल हो जाता है. कई बार नल में कचरा जमा हो जाता है, कई बार प्लंबर ना होने के कारण दिन भर इस टप, टप की आवाज को झेलनी पड़ जाती है. आप चाहें तो खुद से कुछ उपायों को आजमाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

 

Nal tapakna kaise theek karen: कई बार किचन, बाथरूम में लगे नल से पानी बूंद-बूंद कर टपकता रहता है. रात में तो पानी की टपकती आवाज सुनकर नींद भी टूट जाती है. हालांकि, ये समस्या काफी कॉमन है और हर घर में कभी ना कभी देखने को मिलती है. नियमित रूप से किचन और बाथरूम के नल से पानी टपकते रहने से पानी भी बर्बाद होता है. ऐसे में पानी बर्बाद ना हो इसके लिए आप किचन सिंक में कोई बर्तन रख दें, बाथरूम में बाल्टी नल के नीचे रख दें ताकि पानी जाया ना हो. अगर आपके घर का भी नल टपक रहा है तो प्लंबर को बिना बुलाए इस तरह से कुछ ही देर में ठीक कर सकते हैं.

 

ऐसे बंद करें नल से टपकते पानी और लीकेज को

Nal tapakna kaise theek karen: नल से लीक होते पानी को आप बिना प्लंबर को बुलाए भी ठीक कर सकते हैं. इससे आपके पैसे भी बचेंगे. प्लंबर पैसे लेकर इस टपकते नल के पानी को ठीक कर देता है, लेकिन आप यहां बताए गए कुछ ट्रिक्स से भी इसे ठीक कर सकते हैं. आप नल से पानी टपकने की समस्या को सिर्फ 5 मिनट में खुद ही ठीक कर सकते हैं. सबसे पहले आप ये जानने की कोशिश करें कि आखिर किस वजह से पानी टपक रहा है. इसके बाद ही आप आसानी से इस समस्या को हल कर सकते हैं.

 

Nal tapakna kaise theek karen: कई बार नल में कचरा जमा हो जाता है, जिससे पानी के साथ गंदगी भी आने लगती है. कचरा और गंदगी जमा होने से नल चलाते समय पानी बहुत कम फ्लो में निकलता है. दरअसल, नल के अंदर एक छोटी सी जाली लगी होती है जो पानी को साफ रखती है. यदि इस जाली में प्रतिदिन थोड़ी-थोड़ी कीचड़ जमा हो जाए तो वह कीचड़ पानी के प्रवाह को अवरुद्ध कर देगी. यदि समय रहते इसकी आप सफाई न करें तो पानी का बहाव पूरी तरह बंद हो सकता है.

 

Nal tapakna kaise theek karen: नल से कचरे को साफ करने के लिए एक बर्तन में पानी गर्म करें. इस गर्म पानी से भरे बर्तन में नल के मुंह को डुबाकर करीब 4 से 5 मिनट के लिए रखें. भाप जाने से नल की जाली या अंदर जमा कचरा लूज होकर बाहर निकल जाएगा. इससे पानी तेजी से निकलना शुरू हो जाएगा.

 

Nal tapakna kaise theek karen: नल तब टपकता है जब कोई पार्ट ढीला हो जाए या टूट जाए. नल का कोई पार्ट टूट गया है और इस वजन से लीकेज हो रही है तो आपको वह पार्ट ही बदलना होगा.

 

Nal tapakna kaise theek karen: यदि नल से पानी टपक रहा है तो हो सकता है टूटी ढीली हो गई हो. इसे औजार की मदद से खोलकर निकालें. टूटी की रिंग पर आप वाटरप्रूफ टेप चिपका दें. इस टेप को आप कम दाम में खरीद सकते हैं.6. वॉटरप्रूफ टेप से भी काम नहीं बना हो तो आप पुट्टी या सील लगा दें. जहां से पानी लीक हो रहा है वहां पुट्टी को मिक्स करके लगाने से लाभ होगा. पुट्टी या सील लगाते समय नल गीला ना हो. ये ट्रिक नल की पाइप लाइन में होने वाली लीकेज को ठीक करती है.

 

Nal tapakna kaise theek karen: कई बार नल का रिंग भी लूज हो जाता है, जिससे पानी धीरे-धीरे टपकने लगता है. एक बार रिंग और पाइप लाइन के सभी हिस्सों को ठीक से चेक करके टाइट कर दें. यदि फिर भी नहीं दूर होती ये समस्या तो प्लंबर की मदद लें.

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot। n में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button