नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में की कोटवार की हत्या, आधी रात गांव आए और धारदार हथियार से रेत दिया गला | ऑनलाइन बुलेटिन
रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक कोटवार की हत्या कर दी है। रविवार की देर रात नक्सलियों ने गुड़से ग्राम के कलारपारा में रहने वाले कोटवार लखमा मरकाम की धारदार हथियार से गला रेत दिया। ग्रामीणों के मुताबिक नक्सली बड़ी संख्या में देर रात गांव पहुंचे थे। उन्होंने कोटवार लखमा मरकाम को घर से बाहर बुलाया और उसकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने कटेकल्याण थाना क्षेत्र में घटना को अंजम दिया है।
दंतेवाड़ा एएसपी ने बताया कि रविवार को ग्राम गुड़से के कलारपारा में लखमा मरकाम (40 वर्ष) की हत्या हुई है। यह हत्या नक्सलियों ने की है या फिर किसी और ने इसकी जांच कटेकल्याण पुलिस थाना द्वारा की जा रही है। लखमा मरकाम गांव में कोटवार का काम करता था।
कोटवार की हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर की गई है। इधर कोटवार की हत्या की खबर से पूरे गांव में दहशत है। मुखबिरी के शक में उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस व फोर्स के जवान पहुंच गए हैं।
कटेकल्याण अति संवेदनशील इलाका
बता दें कि कटेकल्याण थाना क्षेत्र अति संवेदनशील इलाका है। गुड़से गांव की दूरी कटेकल्याण थाने से करीब 12 किमी है। जवानों को एम्बुश में फंसाने कई बार नक्सली इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। जवानों को सतर्कता के साथ गांव रवाना किया गया था। बताया जाता है कि जवान पैदल ही गांव के अंदर पहुंचे। आसपास सर्चिंग अभियान भी चलाया। कोटवार लखमा मरकाम की हत्या की पुलिस जांच की जा रही है।
©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट