.

सही थे नवाब मलिक; आर्यन को क्लीन चिट मिलने पर बोली NCP sahee the navaab malik; aaryan ko kleen chit milane par bolee nchp

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | मुंबई ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने के बाद NCP (,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) एक बार फिर अपने नेता नवाब मलिक के समर्थन में सामने आई है। एनसीपी ने शुक्रवार को कहा कि आर्यन खान ड्रग्स मामले में एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को लेकर नवाब मलिक एकदम सही थे।

 

एनसीपी के मुख्य प्रवक्त महेश तापसे ने कहा कि मामले में आर्यन खान के नाम को हटाने वाली केंद्रीय एजेंसी साबित करती है कि नवाब मलिक सही थे जब उन्होंने कहा था कि मामला फर्जी है। पिछले साल, तत्कालीन मुंबई एनसीबी प्रमुख समीर वानखड़े के नेतृत्व वाली टीम ने गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज पर छापेमारी करने और फिल्म स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित 20 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया था।

 

आर्यन को जाना पड़ा था जेल

 

छापेमारी के दौरान, एनसीबी ने कोकीन, मेफेड्रोन, मारिजुआना और एमडीएमए (एक्स्टसी) सहित प्रकार दवाओं के साथ-साथ 1 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की थी। इस मामले में एनसीबी की ओर से गिरफ्तार आर्यन खान को करीब 4 सप्ताह तक जेल में रहना पड़ा था। कोर्ट ने 30 अक्टूबर 2021 को आर्यन खान को जमानत दी। इसी समय नवाब मलिक ने एनसीबी के खिलाफ बयानबाजी शुरू की थी और उन्होंने वानखेड़े पर जबरन वसूली और अन्य अनियमितताओं का आरोप लगाया था।

 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में है नवाब

 

नवाब मलिक को इस साल भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल भेज दिया गया। ड्रग्स मामले में एनसीबी की ओर से बॉलीवुड की कई हस्तियों से पूछताछ भी की गई। तापसे ने कहा कि मलिक ने जो कुछ भी कहा था वह जमीनी हकीकत है। चश्मदीदों ने दावा किया था उनसे कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करवाए गए थे और इसमें वित्तीय लेनदेन शामिल थे। समीर वानखेड़े इस देश के लोगों के प्रति जवाबदेह हैं।

 

 

Nawab Malik was right; NCP said on getting clean chit to Aryan

New Delhi | [National Bulletin] | After getting clean chit to Aryan Khan in Mumbai drugs-on-cruise case, NCP (Nationalist Congress Party) has once again come out in support of its leader Nawab Malik. The NCP on Friday said that Nawab Malik was absolutely right about NCB officer Sameer Wankhede in Aryan Khan drugs case.

 

NCP chief spokesperson Mahesh Taapsee said that the central agency that removed Aryan Khan’s name in the case proves that Nawab Malik was right when he said that the case was fake. Last year, a political storm erupted after a team led by the then Mumbai NCB chief Sameer Wankhede raided a Goa-bound Cordelia cruise and arrested 20 people, including film star Shah Rukh Khan’s son Aryan.

 

 Aryan had to go to jail

 

During the raid, the NCB had seized over Rs 1 lakh in cash along with a variety of drugs including cocaine, mephedrone, marijuana and MDMA (Ecstasy). Aryan Khan, arrested by NCB in this case, had to stay in jail for about 4 weeks. Court granted bail to Aryan Khan on 30 October 2021. At the same time Nawab Malik had started rhetoric against NCB and he had accused Wankhede of extortion and other irregularities.

 

 Nawab is in jail in money laundering case

 

Nawab Malik was sent to jail this year in a money laundering case involving fugitive gangster Dawood Ibrahim. Many Bollywood celebrities were also interrogated by the NCB in the drugs case. Taapsee said that whatever Malik had said is the ground reality. Eyewitnesses had claimed that they were made to sign blank papers and there were financial transactions involved. Sameer Wankhede is accountable to the people of this country.

 

 

जानें वे 5 कारण जिनसे आर्यन खान को मिली क्लीन चिट jaanen ve 5 kaaran jinase aaryan khaan ko milee kleen chit

 

 

 

 


Back to top button