.

अप्रैल से लागू होगा सुकन्या समृद्धि योजना में नया न‍ियम! मिलेगा पहले से भी ज्यादा लाभ | Sukanya Samriddhi Yojana SSY

Sukanya Samriddhi Scheme : नई दिल्ली | [सरकारी योजना] | The government has increased the interest rate for the Sukanya Samriddhi Yojana scheme. The government announces interest rates on Small Savings Schemes for every quarter. On Friday, the government has announced the interest rates for the quarter from April to June 2023. The government has increased the rates of Sukanya Samriddhi Yojana (SSY Interest Rate) for the first quarter of the financial year 2023-24. In this scheme, the interest rate has been increased by 0.40 percent. At this time, 7.6 percent interest rate was available in this scheme. Now it has been increased to 8 percent.

 

Online bulletin dot in : सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना योजना के लिए ब्याज दर को बढ़ा दिया है। सरकार हर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों (Small Savings Schemes Interest Rate) की घोषणा करती है। अप्रैल से जून 2023 की तिमाही के लिए शुक्रवार को सरकार ने ब्याज दरों की घोषणा कर दी है।

Sukanya Samriddhi Yojana SSY

सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की दरों (SSY Interest Rate) को बढ़ा दिया है। इस योजना में ब्याज दर को 0.40 फीसदी बढ़ाया गया है। इस समय इस योजना में 7.6 फीसदी ब्याज दर मिलती थी। अब इसे बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया है।

 

अब कितना मिलेगा ब्याज

 

बता दें कि सरकार ने सुकन्या योजना पर ब्याज दर बढ़ाकर 8% कर दिया है। यह पहले 7.6% था। यानी अब निवेशकों को पहले से .40 पर्सेंट ज्यादा ब्याज मिलेगा। बता दें कि यह योजना बेटियों के लिए है। इसे मोदी सरकार ने 2015 में शुरू किया था। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक लड़की के माता-पिता (10 साल तक की आयु तक) किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में यह खाता खुलवा सकते हैं।

 

सुकन्या समृद्धि योजना

 

उदाहरण के लिए, अगर आपकी बिटिया की उम्र 4 साल है और 15 साल के लिए 10 हजार रुपये प्रति महीने निवेश करते हैं तो आपको हर साल 1,20,000 लाख रुपये जमा करने होंगे। जब बिटिया की उम्र 19 साल होगी तब निवेश रकम की मैच्योरिटी होगी। आपको मैच्योरिटी के दौरान लगभग 56 लाख रुपये मिलेंगे। यह कैल्कुलेशन 8 प्रतिशत सालाना ब्याज के हिसाब है।

 

कहां खुलवाएं खाता?

 

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की रजिस्टर्ड ब्रांच में खोला जा सकता है। इस योजना के तहत अकाउंट बेटी के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये जमा के साथ खोला जा सकता है। बता दें कि सुकन्या खाता खुलवाने के लिए आपको फॉर्म के साथ पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपनी बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट जमा कराना होगा। इसके अलावा बच्ची और माता-पिता का पहचान पत्र, जैसे-पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट देना होगा।

 

इस योजना में टैक्स भी बचेगा

 

आपको बता दें कि सरकार की इस योजना में आपको शानदार रिटर्न तो मिलता ही है, इसके अलावा टैक्स की बचत भी होती है। बता दें कि कोई व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में एक SSY खाते में ₹1.5 लाख तक जमा कर सकता है और आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत पूरे ₹1.5 लाख के निवेश पर कर छूट का क्लेम कर सकता है।

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

टॉप 10 में आने वाले 90 टॉपरों में बांटे जाएंगे 12.60 लाख, जानें किसे मिलेंगे कितने रुपये | बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट

 


Back to top button