.

अब घर बैठे मिस्डकॉल से पता करें अपना PF बैलेंस, EPFO ने दी यह जानकारी, जाने और भी आसान तरीके | EPFO PF Balance

EPFO PF Balance :  नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Earlier there used to be long queues in PF offices for any work. But now you can find out in a few moments through just a missed call that any amount is deposited in your PF account. There are many easy ways to do this.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन :  पहले PF दफ्तरों में किसी भी काम के लिए लंबी-लंबी लाइनें होती थीं. लेकिन अब आप केवल एक मिस्ड कॉल के जरिये चंद पल में पता कर सकते हैं कि आपके PF खाते में किसी राशि जमा है. इसके कई आसान तरीके हैं. (EPFO PF Balance)

 

दरअसल, पीएफ की रकम गाढ़ी कमाई का एक बड़ा हिस्सा होता है. इसलिए आपके मन में भी PF को लेकर सवाल उठते होंगे कि अभी तक कुल कितना जमा हुआ है? उसमें कंपनी का योगदान कितना है? हर महीने कितनी राशि PF के तौर पर कट रही है? अब आपको केवल 1 मिनट में इन सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे. (EPFO PF Balance)

 

मिस्ड कॉल के जरिए

 

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें. इसके बाद ईपीएफओ से एक संदेश मिलेगा, जिसमें आपके पीएफ खाते की डिटेल मिल जाएगी. यह कॉल यूएएन के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा. (EPFO PF Balance)

 

एसएमएस के जरिए

 

अगर आपका यूएएन ईपीएफओ के पास रजिस्‍टर्ड है तो आपके लेटेस्ट कॉन्ट्रिब्‍यूशन और पीएफ बैलेंस की जानकारी मैसेज से मिल सकती है. इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजना होगा. आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए हैं. अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकते हैं. यह एसएमएस यूएएन के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा. (EPFO PF Balance)

 

ईपीएफओ की वेबसाइट के जरिए

 

  1. – इसके लिए आपको ईपीएफए की वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. – यहां Employee Centric Services पर क्लिक करें.
  3. – अब View Passbook पर क्लिक करें.
  4. – पासबुक देखने के लिए UAN से लॉगइन करें.

 

उमंग ऐप के जरिए

 

  1. – अपना उमंग ऐप (UMANG) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें.
  2. – अब Employee Centric Services पर क्लिक करें.
  3. – यहां व्यू पासबुक ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
  4. – अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें.
  5. – ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा.
  6. – ओटीपी डालने के बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

 

? सोशल मीडिया

EPFO PF Balance

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

गलती से दूसरे के ID पर हो जाये पैसा ट्रांसफर, तो ना हो परेशान, तुरंत करें यह काम, 100% वापस मिलेगा पैसा | UPI Tricks


Back to top button