.

एक करोड़ परिवारों को फ्री में मिलेंगे फूड पैकेट, जानें क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ | Annapurna Food Packet Scheme

नई दिल्ली | [सरकारी योजना] | Due to increasing inflation day by day, it is becoming difficult for the common people to live. The prices of everything from food items have increased. From flour to cooking gas cylinders have become expensive. In such a situation, the Ashok Gehlot government of Rajasthan has started an inflation relief camp campaign to provide relief to the people from this inflation. If you are from Rajasthan then this news is very important for you. Through these camps, the state government is working to provide relief from inflation under various schemes to the people of the state. 10 schemes have been majorly included in this camp. One of these schemes is Annapurna Food Packet Scheme. Under this, free food packets will be distributed by the government to the needy families. The state government will spend about Rs 4704 crore on this scheme. The benefit of this scheme will be given to 1 crore 6 lakh families. If you are also needy and want to get the benefit of this scheme, then read this news completely. (Annapurna Food Packet Scheme)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : दिन-प्रतिदिन बढ़ती महंगाई के कारण आम लोगों का जीना मुश्किल होता जा रहा है। खाद्य सामग्री से लेकर हर चीज के दाम बढ़ गए हैं। आटा से लेकर रसोई गैस सिलेंडर तक महंगा हो गया है। ऐसे में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने लोगों को इस महंगाई से राहत दिलाने के लिए महंगाई राहत शिविर अभियान शुरू किया है। यदि आप राजस्थान से हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। इन शिविरों के माध्यम से प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत महंगाई से राहत प्रदान करने का कार्य कर रही है। इस शिविर में 10 योजनाओं को प्रमुख रूप से शामिल किया गया है। इनमें से एक योजना अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना भी है। इसके तहत जरूरतमंद परिवारों को सरकार की ओर से फ्री फूड पैकेट बांटे जाएंगे। इस योजना पर राज्य सरकार करीब 4704 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस योजना का लाभ 1 करोड़ 6 लाख परिवारों को दिया जाएगा। यदि आप भी जरुरतमंद है और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़े।(Annapurna Food Packet Scheme)

Annapurna Food Packet Scheme

आज हम ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन के माध्यम से आपको अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना (फ्री फूड पैकेट योजना) क्या है, इसमें क्या-क्या सामान दिया जाएगा, किन लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा और इसके लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कराना होगा आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं। तो आइये जानते हैं, फ्री फूड पैकेट योजना राजस्थान के बारे में पूरी जानकारी।

 

क्या है अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना (फ्री फूड पैकेट योजना)

 

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की ओर से आमजन को महंगाई से राहत प्रदान करने के उद्‌देश्य से फ्री फूड पैकेट योजना जिसका पूरा नाम अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना है, शुरू की गई है। इस योजना के जरिये सरकार गरीब व जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित करेगी। इसके लिए 24 अप्रैल से महंगाई राहत शिविर शहर और गांव-गांव में लगाए जा रहे हैं। इसके लिए इसमें रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। योजना के लिए पात्र व्यक्ति इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।(Annapurna Food Packet Scheme)

 

फ्री फूड पैकेट में क्या-क्या दी जाएगी खाद्‌य सामग्री

 

फ्री फूड पैकेट योजना के तहत जो लोग अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे, उन पात्र लोगों को खाद्‌य किट प्रदान की जाएगी। इस पैकेट में एक किलो चना की दाल, चीनी, नमक, एक लीटर खाद्य तेल, 100-100 ग्राम मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर तथा 50 ग्राम हल्दी पाउडर दिया जाएगा। एक पैकेट की लागत 370 रुपए बताई जा रही है।

 

फ्री फूड पैकेट योजना के लिए पात्रता और शर्तें

 

  • फ्री फूड पैकेट योजना का लाभ उन्हीं लोगों को प्रदान किया जाएगा जो नीचे दी गई पात्रता और शर्तों को पूरा करते है, यह पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं

 

  1. इस योजना का लाभ राजस्थान के मूल निवासी ही उठा सकते हैं, अन्य राज्य के लोग इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
  2. राष्ट्रीय खाद्‌य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत आने वाले परिवार इस योजना के लिए पात्र माने जाएंगे।
  3. आवेदक के पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है।

 

फ्री फूड पैकेट योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

 

  • फ्री फूड पैकेट योजना में आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं

 

  1. आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  2. आवेदन करने वाले व्यक्ति का राशन कार्ड
  3. आवेदन करने वाले व्यक्ति का निवास प्रमाण-पत्र
  4. आवेदन करने वाले व्यक्ति का आय प्रमाण-पत्र
  5. आवेदन करने वाले व्यक्ति का जाति प्रमाण-पत्र
  6. आवेदन करने वाले व्यक्ति का पासपोर्ट साइज फोटो
  7. आवेदन करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर

 

फ्री फूड पैकेट योजना के लिए कैसे करें आवेदन

 

यदि आप उपरोक्त पात्रता और शर्तों को पूरा करते हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने क्षेत्र में लगने वाले महंगाई राहत कैम्प में जाना होगा, वहां बैठे अधिकारियों से मिलकर इस योजना से संबंधित फॉर्म प्राप्त करना होगा। अब इस फॉर्म को पूरा भरकर इसके साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच करके उसे कैम्प में संबंधित अधिकारी के पास जमा कराना होगा। आपके आवेदन और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। यदि सब कुछ ठीक रहा तो आपका इस योजना में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आप राज्य सरकार की अन्नपूर्णा फूड पैकेट या फ्री फूड पैकेट योजना का लाभ उठा पाएंगे।(Annapurna Food Packet Scheme)

 

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, ऑटो सेक्टर, गैजेट्स, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक www.onlinebulletin.in को यह जरूर पहुंचाएं। (Annapurna Food Packet Scheme)

 

ये खबर भी पढ़ें:

11 लाख किसानों का 2 हजार 123 करोड़ का ब्याज होगा माफ, जानें कौन होगा पात्र और कैसे करना होगा आवेदन | loan waiver scheme


Back to top button