.

11 लाख किसानों का 2 हजार 123 करोड़ का ब्याज होगा माफ, जानें कौन होगा पात्र और कैसे करना होगा आवेदन | loan waiver scheme

loan waiver scheme : नई दिल्ली | [सरकारी योजना] | A very good news has come for the farmers regarding the loan waiver scheme. Relief has been provided to the farmers who have taken loans from cooperative banks for agricultural purposes. Interest on loans up to Rs 2 lakh has been waived off for these farmers. With this, now such farmers will not have to pay any interest on the bank loan taken by them. They can become debt free by paying only the principal amount of the loan. This relief is being given to the farmers by the Madhya Pradesh government.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन: ऋण माफी योजना (loan waiver scheme) को लेकर एक बहुत ही अच्छी खबर किसानों के लिए आई है। जिन किसानों ने कृषि कार्यों के लिए सहकारी बैंकों से ऋण ले रखा है, उन्हें राहत प्रदान की गई है। इन किसानों के लिए 2 लाख रुपए तक के ऋण पर लगने वाला ब्याज माफ (interest waived) कर दिया गया है। इससे अब ऐसे किसानों को अपने द्वारा लिए गए बैंक ऋण पर कोई ब्याज नहीं चुकाना होगा। सिर्फ ऋण की मूल राशि चुकाकर वे अपने ऋण से मुक्त हो सकते हैं। किसानों को यह राहत मध्यप्रदेश सरकार की ओर से दी जा रही है।

loan waiver scheme

हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के उन डिफाल्टर (defaulter) किसानों को राहत प्रदान करने का फैसला लिया है जिन्होंने बैंक से ऋण ले रखा है और जो आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पूरा ऋण चुकाने में असमर्थ है। ऐसे किसानों का सरकार ने ऋण पर लगने वाला ब्याज माफ कर दिया है। अब ऋणी किसान अपने ऋण की मूल राशि बैंक में जमा करवा कर अपने पुराने ऋण से मुक्त हो सकेंगे। इससे किसानों को सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि उन्हें बैंक से दुबारा ऋण मिल सकेगा।

 

बता दें कि डिफाल्टर किसानों को बैंक ऋण नहीं देता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने किसानों के हित में ब्याज माफी का फैसला लिया है ताकि किसान आसानी से ऋण चुका कर बैंक से नया ऋण (new loan) लेने के पात्र हो जाएं। उन्हें दुबारा आसानी से बैंक से लोन मिल सके।

 

कैबिनेट की बैठक में मिली ब्याज माफी योजना को मंजूरी

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के डिफॉल्टर (defaulter) किसानों को बकाया ब्याज राशि को माफ करने की योजना को मंजूरी दे दी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 9 मई 2023 को मंत्रालय में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (पैक्स) के 2 लाख रुपए तक के ऋण पर ब्याज माफी की योजना को मंजूरी दी है। इस योजना का लाभ प्रदेश के 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर किसानों को मिलेगा। इस योजना के तहत इन किसानों द्वारा लिए गए ऋण पर लगने वाला करीब 2 हजार 123 करोड़ रुपए का ब्याज सरकार की ओर से माफ कर दिया गया है। ऐसे में ये डिफाल्टर किसान मूल रकम चुका कर ऋण मुक्त हो जाएंगे।

 

किन किसानों को मिलेगा ब्याज माफी योजना का लाभ (Benefits of Interest Subvention Scheme)

 

ब्याज माफी योजना (interest subvention scheme) को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने घोषणा की है कि जो किसान ऋण माफी के चक्कर में डिफाल्टर हो गए हैं, उनके ब्याज की राशि सरकार द्वारा भरी जाएगी। मंत्रिपरिषद् द्वारा यह योजना मंजूर की गई है। ऐसे डिफॉल्टर किसान, जिन पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (पैक्स) के 31 मार्च 2023 की स्थिति में मूलरकम एवं ब्याज को मिलाकर 2 लाख रुपए तक ऋण बकाया है, उन किसानों के ब्याज की भरपाई अब राज्य सरकार की ओर से की जाएगी। ब्याज माफी योजना का लाभ उन किसानों को दिया जाएगा जिन किसानों पर अल्पकालीन फसल ऋण एवं मध्यकालीन परिवर्तित ऋण को ब्याज सहित मिलाकर 2 लाख रुपए तक का ऋण 31 मार्च 2023 तक बकाया है।

 

ऋण चुकाने वाले किसानों को मिलेगी यह सुविधा

 

जिन किसानों ने सहकारी समितियों के माध्यम से ऋण लिया है उन्हें ऋण चुकाने पर उधार खाद लेने की सुविधा दी जाएगी। इसके तहत ऋणी किसान जितना ऋण का पैसा नकद रूप में बैंक को चुकाएगा, वह किसान उतने रुपए का खाद सहकारी समितियों के माध्यम से उधार ले सकता है। इस योजना की अंतिम तिथि 30 नंवबर 2023 निर्धारित की गई है। योजना से संबंध में विस्तृत निर्देश सहकारिता विभाग द्वारा जारी किए जाएंगे।

 

ब्याज माफी योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों (Documents) की होगी आवश्यकता

 

जो किसान ब्याज माफी योजना मध्यप्रदेश का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए किसानों को कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं

 

  1. आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  2. आवेदन करने वाले किसान का पैन कार्ड
  3. आवेदक किसान का आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  4. आवेदन करने वाले किसान का आय प्रमाण-पत्र
  5. आवेदन करने वाले किसान का जाति प्रमाण-पत्र
  6. किसान का निवास प्रमाण-पत्र
  7. किसान के बैंक खाते का विवरण इसके लिए पासबुक की कॉपी
  8. किसान का पासपोर्ट साइज फोटो

 

ब्याज माफी योजना के लिए कैसे करें आवेदन (Apply for Interest Waiver Scheme)

 

ब्याज माफी योजना का लाभ उठाने के लिए आप को इसमें आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय पर जाना होगा। यहां से आपको ब्याज माफी योजना 2023 (interest waiver scheme 2023) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा। अब इस फॉर्म को पूरी तरह भरकर इसके साथ मांगे गए दस्तोवजों की स्वयं के द्वारा हस्ताक्षरयुक्त प्रमााणित कॉपी अटैच करनी होगी। अब इस फॉर्म को कार्यालय में जमा करके इसकी रसीद प्राप्त करनी होगी। इस तरह आप ब्याज माफी योजना में आवेदन कर सकेंगे।

 

 

सोशल मीडिया :

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, ऑटो सेक्टर, गैजेट्स, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक www.onlinebulletin.in को यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Ambedkar प्रतिमा के पास शराब पीने से मना करने पर मारपीट व पत्थरबाजी, एसएसपी ने दिए घटना के जांच के निर्देश…


Back to top button