.

ऑनलाइन बुलेटिन : Cheque Sign Mistake to Avoid : चेक पर साइन करते वक्त रखें इन 7 बातों का ध्यान, वरना होगा भारी नुकसान | Cheque Tips

Cheque Sign Mistake to Avoid : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Banks provide a check book as soon as the account is opened, which is used for transactions. If you have to pay a large amount of money or give a check for any official work, it is necessary to have a check book. It contains information like your name, account number etc. which is required to be signed while giving it to someone. Even a check without your signature does not pass through the bank. Apart from this, do you know that making some mistakes can also cause your check to bounce. Not only this, you can also become Victims of Fraudsters. Therefore, today we have brought some such mistakes for you, if you commit them, you can get into big trouble.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बैंकों द्वारा खाता खोलने के साथ ही चेकबुक दे दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल लेन देन के लिए किया जाता है। अधिक अमाउंट में पैसे देने हो या किसी ऑफिशियल काम के लिए चेक देना हो तो चेकबुक का होना जरूरी होता है। इसमें आपका नाम, अकाउंट नंबर आदि जानकारी होती है जिसे किसी को देने के दौरान साइन करना जरूरी होता है। बैंक में भी आपके साइन के बिना वाला चेक पास नहीं होता है। इसके अलावा क्या आप जानते हैं कि कुछ गलतियों को करने से आपका चेक बाउंस भी हो सकता है। इतना ही नहीं आप फ्रॉडस्टर के शिकार (Victims of Fraudsters) भी बन सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी गलतियां लेकर आए हैं जिन्हें करने पर आप बड़ी समस्या में फंस सकते हैं। (Cheque Sign Mistake to Avoid)

 

1. गलत साइन करने की न हो जाए गलती

 

अक्सर जल्दबाजी में आप चेक पर साइन कर देते हैं, लेकिन ऐसे में आप से गलत सिग्नेचर (wrong signature) भी हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि जब आप चेक साइन कर रहे हैं तो सारा काम छोड़कर उस पर ध्यान से पहले साइन करें। गलत साइन होने पर आपका चेक बाउंस हो सकता है। (Cheque Sign Mistake to Avoid)

 

2. खाली चेक पर न करें साइन

 

कई लोग ब्लैंक चेक पर साइन करके छोड़ देते हैं जिससे जब किसी को चेक देना हो तो उन्हें बस अमाउंट और नाम लिखाना पड़ेगा। हालांकि, आपकी ये गलती आपका घाटा भी करवा सकती है। ध्यान रहे कि चेक देने वाले का नाम, डेट और अमाउंट लिखने के बाद ही चेक पर साइन करें। (Cheque Sign Mistake to Avoid)

 

3. परमानेंट इंक का करें इस्तेमाल

 

चेक में साइन से लेकर नाम, अमाउंट जैसी डिटेल्स को भरने के लिए परमानेंट इंक वाला पैन ही यूज करें। ऐसे में काट-छांट करके किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा और आपका फ्रॉड होने से भी बच सकेंगे।

 

4. किसी को भी साइन किया चेक न दें

 

आपको ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी किसी को खाली चेक न दें। चाहे आप किसी पर कितना भी विश्वास क्यों न करते हों, लेकिन उसे अपना साइन किया हुआ खाली चेक न दें। ऐसे में कोई भी आपके चेक पर अमाउंट भरकर खाते से पैसे निकाल सकता है। (Cheque Sign Mistake to Avoid)

 

5. चेक में Only लिखना न भूलें

 

चेक पर अमाउंट लिखने के साथ ही ओनली जरूर लिखना चाहिए। इसका मकसद धोखाधड़ी से बचाना होता है। अगर आप ओनली नहीं लिखेंगे तो कोई धोखेबाज उसमें अधिक राशि भी एड कर सकता है। (Cheque Sign Mistake to Avoid)

 

6. कैंसल चेक ही दें

 

दस्तावेज के तौर पर आपसे अकाउंट डिटेल्स के लिए चेक मांगा जाए तो आपको ब्लैंक या साइन के साथ वाला चेक नहीं देना है। ऐसे में आपको चेक पर Cancel लिखकर ही चेक देना चाहिए।

 

7. बिना फोन नंबर के न दें चेक

 

 

आप जब किसी को साइन चेक देते हैं तो नाम, अमाउंट समेत अन्य डिटेल्स के साथ चेक के पीछे अपना साइन और बैंक से लिंक फोन नंबर भी जरूर लिखें। इन सब गलतियों को करने से बचें।

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Cheque Sign Mistake to Avoid

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

kinnar ka pyaar: किन्नर का प्यार …भाग_ 4

 


Back to top button