.

ऑनलाइन बुलेटिन : गलती से भी ना सुने ये मनहूस गाना, इसे सुनकर लोग इतनी संख्या में आत्महत्या करने लगे कि… | Famous Suicide Song

Famous Suicide Song: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | आपने कई तरह के गाने सुने होंगे, जिनमें प्यार भरे, दोस्ती के, मोटिवेशनल गाने यहां तक की दुश्मनी तक के गाने शामिल हैं, लेकिन कुछ सालों पर एक ऐसा गाना आया था, जिसने न जाने कितने लोगों की जान ले ली थी। कहा जाता है कि इस गाने को सुनने के बाद लोग सुसाइड करने लगे थे। गाने को सुनकर लोग इतनी संख्या में आत्महत्या करने लगे थे कि इस गाने को बैन तक दिया गया था। इतना ही नहीं इस गाने को आज भी दुनिया का सबसे ‘मनहूस गाना’ कहा जाता है।

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आपने कई तरह के गाने सुने होंगे, जिनमें प्यार भरे, दोस्ती के, मोटिवेशनल गाने यहां तक की दुश्मनी तक के गाने शामिल हैं, लेकिन कुछ सालों पर एक ऐसा गाना आया था, जिसने न जाने कितने लोगों की जान ले ली थी। कहा जाता है कि इस गाने को सुनने के बाद लोग सुसाइड करने लगे थे। गाने को सुनकर लोग इतनी संख्या में आत्महत्या करने लगे थे कि इस गाने को बैन तक दिया गया था। इतना ही नहीं इस गाने को आज भी दुनिया का सबसे ‘मनहूस गाना’ कहा जाता है। (Famous Suicide Song)

 

हालांकि, ये गाना यूट्यूब पर सुनने को मिल जाएगा, लेकिन आप इससे सुनने की गलती न करना। इस गाने का नाम ‘ग्लूमी संडे’ (Gloomy Sunday) था, जो साल 1933 में आया था। इस गाने का मतलब ‘सैड संडे’ (Sad Sunday) होता है। इस गाने को रेजसो सेरेज (Rezso Seress) ने गाया और कंपोज किया था। (Famous Suicide Song)

 

62 साल तक रहा बैन Gloomy Sunday

 

हंगरी के संगीतकार रेजसो सेरेज (Rezso Seress) का ये गाना ‘ग्लूमी संडे’ (Gloomy Sunday) को प्यार से जुड़ा गाना बताया जाता है, जिसे सुनने के बाद लोग सुसाइड करने लगे थे। इस गाने का खौप लोगों में इस कदर फैल गया था कि करीब 62 साल तक इस गाने को बैन रखा गया था, जिससे लोग इसको सुन न सकें और आत्महत्या न करें। हालांकि, अब इस गाने का वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर उपलब्ध है। जहां इसको सुना जा सकता है। गाने के बोल दूसरी भाषा में है। खास बात ये है कि आज के लोगों के ये आम गाने से कम नहीं है। (Famous Suicide Song)

 

गाने का HINDI VERSION भी है मौजूद

Famous Suicide Song

बताया जाता है कि रेजसो सेरेज ने ये गाना अपनी प्रेमिका के लिए बनाया था, जिसको 62 साल के लिए बैन कर दिया गया था, जिसके बाद इस गाने पर से साल 2003 में बैन की लिस्ट से हटा दिया गया था, जिसके बाद ये गाना यूट्यूब पर आसानी से मिल जाएगा। इसके अलावा इस गाने का एक हिंदी वर्जन भी मौजूद है, जिसको करीबन 2 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। गाने के बोल हिंदी में हैं, लेकिन हिंदी में किसने इस गाने को गाया है, जिसकी जानकारी मौजूद नहीं है। (Famous Suicide Song)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Famous Suicide Song

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : Cheque Sign Mistake to Avoid : चेक पर साइन करते वक्त रखें इन 7 बातों का ध्यान, वरना होगा भारी नुकसान | Cheque Tips

 


Back to top button