.

ऑनलाइन बुलेटिन : 2000 के नोट बदलने की मियाद इतने दिन बढ़ी , इस तरीख तक बैंकों में बदल सकेंगे नोट | RBI New Circular

RBI New Circular : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | The Central Reserve Bank has extended the deadline for exchange and deposit of Rs 2000 notes from September 30, 2023, to October 7, 2023. According to the statement issued by RBI, from May to September 29, Rs 2000 notes worth about Rs 3.42 lakh crore were returned to the banks. This accounts for 96 percent of the currency in circulation in this denomination. Let us tell you that in the month of May, the Reserve Bank had announced the withdrawal of Rs 2000 note.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : केंद्रीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को बदलने, जमा करने की समय सीमा 30 सितंबर, 2023 से बढ़ाकर 7 अक्टूबर, 2023 कर दी है। आरबीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक मई से 29 सितंबर तक बैंकों में लगभग 3.42 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट वापस आ गए। यह इस मूल्यवर्ग में प्रचलित मुद्रा का 96 प्रतिशत हिस्सा है। बता दें कि मई महीने में रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया था।(RBI New Circular)

 

7 अक्टूबर के बाद क्या होगा: रिजर्व बैंक की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि नई डेडलाइन खत्म होने के बाद यानी 8 अक्टूबर 2023 से 2000 रुपये के बैंक नोटों को जमा/बदलने की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। ऐसे में अगर आपके पास 2000 रुपये के नोट पड़े रहते हैं तो संभव है कि वह महज कागज का टुकड़ा बनकर रह जाए।(RBI New Circular)

 

एक बार में 2000 रुपये के बैंकनोट 20,000 रुपये की अधिकतम सीमा तक बदली जा सकती है। आप रिजर्व बैंक के 19 कार्यालयों में इंडिया पोस्ट के माध्यम से 2000 रुपये के बैंक नोट भी भेज सकते हैं। इन कार्यालयों में से किसी में भी 2000 के बैंक नोट बिना किसी सीमा के जमा किए जा सकते हैं।(RBI New Circular)

 

बैंक ने मना किया तो करें शिकायत: अगर 7 अक्टूबर तक कोई बैंक 2000 रुपये के बैंक नोटों को बदलने या जमा स्वीकार करने से इनकार करता है, तो आप रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर इसकी शिकायत कर सकते हैं। यदि बैंक शिकायत दर्ज करने के 30 दिनों के भीतर जवाब देने में विफल रहता है या शिकायतकर्ता बैंक की प्रतिक्रिया या समाधान से असंतुष्ट रहता है तो ग्राहक इस प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकता है। ग्राहक रिजर्व बैंक के लोकपाल से शिकायत दर्ज करा सकता है।(RBI New Circular)

 

नवंबर 2016 में नोटबंदी के वक्त आरबीआई अधिनियम, 1934 की धारा 24(1) के तहत 2000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंकनोट पेश किए गए थे। इसका मकसद तब प्रचलन में सभी 500 रुपये और 1000 रुपये के बैंक नोटों के डीमोनेटाइज होने के बाद अर्थव्यवस्था की मुद्रा आवश्यकताओं को जल्दी से पूरा करना था। इस मकसद को प्राप्त करने के बाद और अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोटों की मजबूत उपस्थिति को देखते हुए वर्ष 2018-19 में 2000 रुपये के बैंक नोटों को बनाना बंद कर दिया गया।

 

ये फैक्टर हैं जिम्मेदार: RBI की वेबसाइट के मुताबिक 2000 रुपये के अधिकांश नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे और 4-5 साल के अपने अनुमानित लाइफ के अंत तक पहुंच गए हैं। ऐसे में क्लीन नोट पॉलिसी के तहत नोटों को मार्केट से हटाया जा रहा है। यह भी देखा गया है कि इस मूल्यवर्ग के नोटों का लोग अब कम इस्तेमाल करते हैं।

 

इसके अलावा, अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोटों का स्टॉक जनता की मुद्रा जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त बना हुआ है। इन सबको देखते हुए रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को 2000 नोट वापस लेने की बात कही थी। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने लोगों को अपने नोट बदलने या जमा करने का भी विकल्प दिया। पहले 30 सितंबर तक की डेडलाइन थी, जो अब बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दी गई है।(RBI New Circular)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

RBI New Circular

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : गलती से भी ना सुने ये मनहूस गाना, इसे सुनकर लोग इतनी संख्या में आत्महत्या करने लगे कि… | Famous Suicide Song

 


Back to top button