ऑनलाइन बुलेटिन : तलाक में मिले पैसों पर भी क्या देना पड़ता है टैक्स या गुजारे-भत्ते की राशि पर मिलती है छूट, जानिये नियम | Income Tax
Income tax : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | India in the matter of divorce; It seems to be in a much better situation compared to other countries of the world. Its rate is only 1 percent, whereas in European countries it has reached 94 percent. Still, if even 1 percent divorce occurs every year in India, its number reaches around 1.40 crores. Alimony is also decided in divorce cases. Now the question arises whether tax has to be paid on the alimony amount received in divorce cases.(Income Tax)
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : तलाक (Divorce) के मामले में भारत; दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले कहीं बेहतर स्थिति में नजर आता है। इसकी दर महज 1 फीसदी है, जबकि यूरोपीय देशों में यह 94 फीसदी पहुंच गया है। फिर भी भारत में अगर हर साल 1 फीसदी भी तलाक होता है तो इसकी संख्या करीब 1।40 करोड़ पहुंच जाती है। तलाक के मामलों में गुजारा भत्ता (alimony) भी तय किया जाता है। अब सवाल ये उठता है कि क्या तलाक के मामलों में मिली गुजारा-भत्ता राशि (Alimony) पर टैक्स देना पड़ता है। (Income tax)
एलीमनी एक पार्टनर (partner) की ओर से दूसरे को दी गई वह राशि है, जो रिश्ते को खत्म करने के एवज में बतौर गुजारा-भत्ता या क्षतिपूर्ति दी जाती है। एलीमनी की राशि एकमुश्त दी जा सकती है या फिर हर महीने इंस्टॉलमेंट में इसका भुगतान किया जा सकता है। जो पैसा एकमुश्त दिया जाता है, उसे कैपिटल रिसीप्ट कहते हैं। अगर एलीमनी की राशि हर महीने दी जा रही है तो यह रेवेन्यू रिसीप्ट मानी जाती है। (Income tax)
क्या है इनकम टैक्स का फंडा
वैसे देखा जाए तो एलीमनी (Alimony) को लेकर इनकम टैक्स एक्ट 1961 में कोई अलग से प्रोविजन नहीं बनाया गया है। बावजूद इसके एलीमनी की राशि पर टैक्स लगाया जाता है। एलीमनी पर टैक्स इस बात पर निर्भर करता है कि इसकी राशि का भुगतान किस मोड से किया गया है। इसी आधार पर तय किया जाता है कि एलीमनी की राशि पर टैक्स लगेगा या नहीं। (Income tax)
अगर एकमुश्त मिली एलीमनी
अगर तलाक(Divorce) के बाद एलीमनी (Alimony) की राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाता है तो उस राशि को कैपिटल रिसीप्ट माना जाएगा और इस पर इनकम टैक्स एक्ट 1961 का कोई प्रावधान अप्लाई नहीं किया जाएगा। इसका मतलब है कि एकमुश्त लिए गए एलीमनी पर टैक्स नहीं लगेगा और इसकी पूरी राशि इनकम टैक्स के दायरे से बाहर होगी। (Income tax)
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: