.

ऑनलाइन बुलेटिन : सरकारी डेंटल कॉलेजों में नामांकन के लिए फीस लागू, यहाँ देखें पूरी लिस्ट | Dental Colleges Fees

Dental Colleges Fees : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | The enrollment fees in government dental colleges have been fixed. Under this, the Cabinet on Friday approved the new fee structure for admission to BDS (UG) and MDS (PG) courses in Government Dental College Hospitals. In the new provision, Patna Dental College Hospital and Dental College located at Rahui in Nalanda district will have to pay an enrollment fee of Rs 45,800 for enrollment in BDS course and Rs 49,200 for enrollment in MDS course.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सरकारी डेंटल कॉलेजों में नामांकन की फीस निर्धारित कर दी गयी है। इसके तहत सरकारी डेंटल कॉलेज अस्पतालों में बीडीएस (यूजी) और एमडीएस (पीजी) कोर्स में दाखिले के लिए नए फी स्ट्रक्चर को कैबिनेट ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी। नए प्रावधान में पटना डेंटल कॉलेज अस्पताल और नालंदा जिला में रहुई स्थित डेंटल कॉलेज को बीडीएस कोर्स में दाखिला लेने पर 45,800 रुपये और एमडीएस कोर्स में नामांकन लेने पर 49,200 रुपये नामांकन शुल्क लगेगा। (Dental Colleges Fees)

 

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि स्नातक स्तर पर बीडीएस कोर्स के नामांकन के समय कुल 40800 रुपये देने होंगे। नामांकन के बाद विद्यार्थियों को साढ़े तीन साल तक सिर्फ 22 हजार 700 रुपये सालाना शैक्षणिक शुल्क देना होगा। इसी तरह स्नातकोत्तर कोर्स में दाखिला के समय 47,200 से 49,200 रुपये फीस लिया जाएगा। (Dental Colleges Fees)

 

ग्रेजुएट के लिए नामांकन व अन्य शुल्क

 

  • एडमिशन फी 1000 (एक बार)
  • ट्यूशन फी 9000 प्रति वर्ष (साढे 4 वर्ष तक)
  • हॉस्टल फी 12000 (सालाना)
  • कॉशन मनी 10,000 (एक बार)
  • इलेक्ट्रिसिटी चार्ज 1200 (सालाना)
  • मैगजिन सोसाइटी 500 (सालाना)
  • कॉलेज एक्टिविटी 2000 (एक बार)
  • स्टूडेंट वेलफेयर फंड 5000 (एक बार)
  • स्टूडेंट यूनियन फंड 100 (एक बार)

 

पीजी एवं सुपर स्पेशियलिटी के लिए शुल्क

 

  • पीजी डिग्री एडमिशन फी 4000 (एक बार)
  • पीजी डिप्लोमा एडमिशन फी 2000 (एक बार)
  • सुपर स्पेशियलिटी एडमिशन फी 5000 (एक बार)
  • ट्यूशन फी 9000 (सालाना)
  • हॉस्टल फी 12000 (सालाना)
  • कॉशन मनी 10,000 (एक बार)
  • इलेक्ट्रीसिटी चार्ज 1200 (वार्षिक)
  • मैगजिन सोसाईटी 1000 (सालाना)
  • स्टूडेंट वेलफेयर फंड 5000 (एक बार)
  • स्टूडेंट वेलफेयर फंड 5000 (एक बार)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Dental Colleges Fees

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : ये 2 पर्पल और लाल सब्जियां कर देगी डायबिटीज का खात्मा, हार्ट डिजीज भी नहीं होगा, जाने सेवन का तरीका | 2 Red and Purple Vegetables Control Diabetes

 


Back to top button