.

ऑनलाइन बुलेटिन : भारत सरकार ने भेजा आपके फोन पर Emergency Alert मैसेज, OK करने से पहले जानिए मतलब

Emergency Alert: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | People have been receiving the message of ‘Emergency Alert: Severe’ from the Government of India since morning. When the message came, it rang very loudly. Users are scared after hearing such a loud sound. Many people thought that some scam had taken place while others thought that there was some problem with the phone. But let us tell you, you do not need to panic. This emergency alert is being sent by the government. Since July 20, the government has been testing emergency alerts on the phones of many users. Come(Emergency Alert)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारत सरकार की तरफ से सुबह से लोगों के पास ‘Emergency Alert: Severe’ का मैसेज आ रहा है. जिस वक्त मैसेज आया तो बहुत जोर से रिंग बजी. इतना तेज साउंड सुनकर यूजर्स घबरा गए हैं. कई लोगों को लगा कि कोई स्कैम हुआ है तो किसी को लगा कि फोन में कोई दिक्कत आ गई है. लेकिन बता दें, आपको घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार द्वारा ये इमरजेंसी अलर्ट भेजा जा रहा है. 20 जुलाई से सरकार कई यूजर्स के फोन पर इमरजेंसी अलर्ट की टेस्टिंग कर रहा है. आइए जानते हैं क्या है यह इमरजेंसी अलर्ट…(Emergency Alert)

 

कितने बजे आया Message

 

सरकार ने सिस्टम को टेस्ट करने के लिए यूजर्स को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच आया. तेज साउंड के साथ आए मैसेज में लिखा था, ‘यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है. कृप्या इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है. यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपदा अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है. इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है.'(Emergency Alert)

 

क्या हैं फायदे

 

Emergency Alert न सिर्फ आपदाओं जैसी स्थितियों के लिए बल्कि युद्ध की स्थिति में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. आम लोगों को अलर्ट करने के लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है. आज के दौर में टीवी और रेडियो से ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल होता है. इसलिए ये इमर्जेंसी अलर्ट काफी कारगर साबित होगा. (Emergency Alert)

 

ऐसे करें ऑन

 

आईफोन:

 

  • – फोन की सेटिंग्स में जाएं.
  • – “नोटिफिकेशन” पर क्लिक करें.
  • – ‘Government Alerts’ को चालू करें.

 

एंड्रॉयड:

 

  • – फोन की सेटिंग्स में जाएं.
  • – ‘सुरक्षा और आपातकालीन’ पर क्लिक करें.
  • – ‘इमरजेंसी SOS अलर्ट’ टॉगल को चालू करें

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Emergency Alert

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(Emergency Alert)

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : वैष्णोदेवी जाने वालों को रेलवे ने दिया ये बड़ा तोहफा, जाने पूरी डिटेल | IRCTC Mata Vaishno Devi Tour

 


Back to top button