.

ऑनलाइन बुलेटिन : सरकार भरेगी सरकारी स्कूल के छात्रों की मेडिकल कॉलेज की फीस, साथ ही मिलेगा ये सब भी | Medical College Fees

Medical College Fees : नई दिल्ली | [सरकारी योजना] | If any student takes admission in medical college after studying in government schools, the government will pay his full fees. This was announced by Puducherry Chief Minister N Rangasamy on Thursday. He said that the regional administration will bear the entire tuition fees payable by the students of government schools joining undergraduate medical courses in the Union Territory during the current academic year.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : जो भी छात्र सरकारी स्कूलों से पढ़ाई करके मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेते हैं, तो सरकार उसकी पूरी फीस भरेगी. इसकी घोषणा पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी (N Rangasamy) ने गुरुवार को की है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय प्रशासन चालू शैक्षणिक वर्ष के दौरान केंद्र शासित प्रदेश में अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सों में शामिल होने वाले सरकारी स्कूलों के छात्रों द्वारा देय पूरी ट्यूशन फीस को सरकार वहन करेगी. (Medical College Fees)

 

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जो छात्र सरकारी संस्थानों में पढ़े हैं और NEET क्लियर कर लिया है, वह इसका लाभ उठा पाएंगे. अगर प्रवेश प्रक्रिया की बात करें तो सरकारी स्कूल के छात्रों को स्नातक चिकित्सा पाठ्क्रमों में 10 प्रतिशत कोटा के आधार पर एंट्री दा जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी सरकार कॉलेजों से ये आग्रह करेगी कि वो छात्रों से किसी तरह की ट्यूशन फीस न वसूलें क्योंकि इसका जिम्मा पूर्ण रूप से सरकार ने ही उठाया है. (Medical College Fees)

 

इस महीने केंद्र ने भी ये कोटा लागू करने के पुडुचेरी सरकार के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी थी. इससे पहले साल 2022 में भी पुडुचेरी सरकार ने UG(अंडर ग्रेजुएट) और PG(पोस्ट ग्रेजुएट) मेडिकल कोर्सेज के लिए फीस तय कर दी थी. छात्रों को MBBS करने के लिए मैनेजमेंट कोटा के तहत कुछ मेडिकल कॉलेजों में 16 लाख और NRI कोटा के तहत 20 लाख फीस भरनी थी. (Medical College Fees)

 

इसके अलावा सरकारी कोटे के तहत PIMS (पुडुचेरी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज) में 3.8 लाख रूपए और SVMCH (श्री मानाकुला विनयागर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में MBBS के लिए 3.3 लाख रूपए का भुगतान करना था. 3 प्राइवेट संस्थानों में UG नर्सिंग कोर्स के लिए 42 हजार रूपए फीस फिक्स की गई थी. (Medical College Fees)

 

फिलहाल पुडुचेरी में 22 मेडिकल कॉलेज हैं. इनमें से 50 प्रतिशत प्राइवेट और 50 प्रतिशत सरकारी हैं. अगर पुडुचेरी के टॉप मेडिकल कॉलेज की बात करें तो इसमें JIPMER(जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पॉस्ट ग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) , MGMCRI(महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट),PIMS(पुडुचेरी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज), SMVMCH(श्री मानाकुला विनयागर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) शामिल हैं. (Medical College Fees)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Medical College Fees

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : ट्रेन में करते हैं सफर! जानें E-Ticket और I-Ticket के बीच का अंतर, किसे मिलती है पहले कंफर्म सीट, जाने डिटेल | Indian Railways

 


Back to top button