.

ऑनलाइन बुलेटिन : ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप से इन 7 शेयरों में आ सकता है बम्पर उछाल, यहाँ देखें लिस्ट | Stocks to benefit from ICC World Cup 2023

Stocks to benefit from ICC World Cup 2023 : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | The Cricket World Cup will start from October 9 and run till November 20, 2023. The matches of the tournament will be held in 10 cities of India. This tournament will provide earning opportunity to many companies as well. Domestic brokerage firm Motilal Oswal has prepared a list of 7 such stocks, which can benefit from the ICC Cricket World Cup-

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : क्रिकेट वर्ल्ड कप 9 अक्टूबर से शुरू होकर 20 नवंबर, 2023 तक चला जाएगा। टूर्नामेंट के मैचों को भारत के 10 शहरों में आयोजित किया जाएगा। यह टुर्नामेंट अपने साथ-साथ कई कंपनियों को भी कमाई का मौका उपलब्ध कराएगा। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ऐसे ही 7 शेयरों की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप से लाभ मिल सकता है- (Stocks to benefit from ICC World Cup 2023)

 

1. इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Company)

 

क्रिकेट वर्ल्ड कप से सबसे अधिक लाभ हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को मिलने की उम्मीद है। इस टूर्नामेंट को 10 शहरों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें न्नई, अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, धर्मशाला, हैदराबाद और पुणे शामिल है। इन शहरों के अधिकतर होटल अक्टूबर-नवंबर के दौरान 100% ऑक्यूपेंसी की उम्मीद कर रहे हैं। इंडियन होटल्स कंपनी को इससेअच्छा लाभ होने की उम्मीद है। कंपनी के पास ताज, विवांता, जिंजर, द गेटवे, सेलेक्शन्स और ट्रेल्स सहित इन शहरों में कई होटल चेन हैं।

 

2. जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant FoodWorks)

 

होटल इंडस्ट्री की तरह आगामी ICC वर्ल्ड कप और हॉलिडे सीजन से सबसे अधिक लाभ में रहने वाला दूसरा सेक्टर, फूड इंडस्ट्री है। यह तय है कि जो जो प्रशंसक अपनी पसंदीदा टीमों के मैच देखने आएंगे, वो फूड पर जरूर खर्च करेंगे। जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड एक रिटेल फूड कंपनी है। इसके पास डोमिनोज, डंकिन डोनट्स और पोपीज जैसे कई इंटरनेशनल फूड ब्रांड्स है। साथ ही हॉन्ग्स किचन और एकडम जैसे कई घरेलू ब्रांड हैं। (Stocks to benefit from ICC World Cup 2023)

 

3. इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation)

 

फूड और होटल इंडस्ट्री की तरह, आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप से एविएशन इंडस्ट्री को भी काफी फायदा होने की उम्मीद है। इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड को इंडिगो के नाम से जाना जाता है और यह मार्केट शेयर के लिहाज से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है। भारतीय एविएसन इंडस्ट्री में कंपनी के पास करीब 63.2% मार्केट शेयर (जून 2023 तक) है। ऐसे में हवाई सफर की मांग बढ़ने से कंपनी सबसे अधिक लाभ की स्थिति में रहेगी।

 

4. आईआरसीटीसी (IRCTC)

 

हर कोई हवाई जहाज से नहीं आ-जा सकता है। सफर के लिए अभी भी सबसे किफायती और सुलभ विकल्प भारतीय रेलवे है। क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान मैचों को देखने के लिए काफी बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी एक शहर से दूसरे शहर ट्रैवल करेंगे। ऐसे में IRCTC को इससे लाभ मिल सकता है। यह कंपनी न सिर्फ ऑनलाइन रेलवे टिकट मुहैया कराती है, बल्कि यह टूर पैकेज, सफर के दौरान खाने-पीने का सामाना आदि भी मुहैया कराती है। (Stocks to benefit from ICC World Cup 2023)

 

5. वरुण बेवरेजेस (Varun Beverages)

 

यह पेप्सिको की डिस्ट्रीब्टर है। वर्ल्ड कप के दौरान सॉफ्ट ड्रिंक की बिक्री बढ़ने से इस कंपनी को फायदा मिल सकता है। बड़े खेल के दौरान बेवरेजेस की खपत बढ़ती है और इन्हें अपने उत्पादों के मार्केटिंग का भी मौका मिलता है। हालांकि, सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि कंपनी लागत और कॉम्पिटीशन को मैनेज करते हुए इन मौकों का कितनी अच्छी तरह लाभ उठाती है।

 

6. यूनाइटेड स्पिरिट्स ( United Spirits)

 

यूनाइटेड स्पिरिट्स देश की प्रमुख शराब कंपनी है। कई यूजर्स जश्न मनाने के लिए लिकर का सहारा लेते हैं। ऐसे में यूनाइटेट स्पिरिट्स को वर्ल्ड कप के दौरान अधिक बिक्री देखने को मिल सकती है। जैसे-जैसे लाइव क्रिकेट देखने वाली पार्टियों और गेम इवेंट्स की संख्या बढ़ेगी, लिकर की खपत भी बढ़ेगी। जिसका मतलब कंपनी की बिक्री में उछाल होगा। (Stocks to benefit from ICC World Cup 2023)

 

7. जोमैटो (Zomato)

 

यह एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी है। वर्ल्ड कप के दौरान कंपनी को ऑर्डर के अलावा रेस्टोरेंट पार्टनरशिप में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। खासकर घर में देख जाने वाले मैच पार्टियों के लिए। कंपनी अधिक यूजर्स को आकर्षित करने के लिए मार्केटिंग कैंपेन और स्पेशल डिस्काउंट ऑफर कर सकती है। (Stocks to benefit from ICC World Cup 2023)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Stocks to benefit from ICC World Cup 2023

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : देश में लॉन्च होने वाली है सीएनजी बाइक! MD राजीव बजाज ने दिए संकेत, जाने क्या है प्लान | Bajaj Auto

 


Back to top button