.

ऑनलाइन बुलेटिन : Jio ला रहा ऐसी तकनीक, दूसरे टेलिकॉम कमपनियों के छूटे पसीने | Jio New Planning

Jio New Planning : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Jio is bringing new features in video calls by strengthening its VoLTE service. For which the company is preparing to invest Rs 1200 crore. Jio’s VoLTE service is already considered better than all. Now, with the introduction of many features, customers may be more attracted towards Jio.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : जियो अपनी VoLTE सर्विस को मजबूत करके वीडियो कॉल में नए फीचर ला रहा है। जिसके लिए कंपनी की तरफ से 1200 करोड़ के निवेश की तैयारी है। पहले से ही जियो की VoLTE सर्विस सभी से बेहतर मानी जाती है। अब कई फीचर के आने के बाद से ग्राहक जियो की तरफ और खिच सकते हैं। (Jio New Planning)

 

VoLTE सर्विस को करेगा मजबूत :

 

दरअसल, टेलिकॉम सेक्टर से लेकर ओटीटी तक जिओ ने अपनी धाक जमाई हुई है। टेलिकॉम में जहां जियो हर साल 20 फीसदी की ग्रोथ से नए कस्टमर जुड़ रहे हैं, वहीं ओटीटी पर आईपीएल 2023 में जिओ ने कमाल ही कर दिया। इसी बीच जिओ एक ऐसी तकनीक लेकर आया है, जिसे देखकर दूसरी टेलिकॉम कंपनियां परेशान नजर आ रहीं हैं। (Jio New Planning)

 

आ सकता है JIO Cricket :

 

खेल के मार्केट को देखते हुए जियो की तरफ से JIO Cricket देखने को मिल सकता है। हालांकि इसके लिए कंपनी ने अभी ऐलान नहीं किया है। पर आने वाले आईपीएल 2024 से पहले नए ऐप के साथ कंपनी मार्केट में उतर सकती है। जिससे और कंपनी का मार्केट शेयर मजबूत होगा। (Jio New Planning)

 

एयरटेल की प्लानिंग है कमजोर :

 

एयरटेल की बात करें तो कंपनी अभी अपने 6जी के लिए प्लान कर रही है। वहीं जियो सभी तकनीक को एक साथ चलाने पर विचार कर रहा है। इसलिए नई तकनीक लाने के लिए मुकेश अंबानी इतना बड़ा निवेश करने जा रहा है। साथ में रिपोर्ट्स हैं कि कंपनी ने अपने जियो सिनेमा को अगले लेवल पर ले जाने की भी प्लानिंग बना ली है। (Jio New Planning)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Jio New Planning

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : शरीर की कई परेशानियों के लिए वरदान है शतावरी, फर्टिलिटी, इम्यूनिटी दोनों में लाती है नई जान, जाने फायदें | Benefits of Shatavari for Woman

 


Back to top button