.

ऑनलाइन बुलेटिन : नोकिया ने 2 हजार से भी कम कीमत पर लॉन्च किया फ़ोन, एक महीने नहीं करना पड़ेगा चार्ज | Nokia 130 Music & Nokia 150 2G

Nokia 130 Music & Nokia 150 2G : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Nokia launched two feature phones in India, named Nokia 130 Music and Nokia 150 2G. Both the handsets have strong battery backup, which can provide up to 35 days of standby battery backup on a single charge. Where Nokia 130 Music has a powerful loud speaker and MP3 player. At the same time, Nokia 150 feature phone has Splash-proof Design and 1450mAh battery.(Nokia 130 Music & Nokia 150 2G)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Nokia के भारत में दो फीचर फोन लॉन्च हुए, जिनका नाम Nokia 130 Music और Nokia 150 2G है. दोनों ही हैंडसेट में दमदार बैटरी बैकअप दिया है, जो सिंगल चार्ज पर 35 दिन तक का स्टैंडबाय बैटरी बैकअप दे सकती है। जहां Nokia 130 Music में पावरफुल लाउड स्पीकर और MP3 player दिया है। वहीं, नोकिया 150 फीचर फोन में Splash-proof Design और 1450mAh की बैटरी दी। (Nokia 130 Music & Nokia 150 2G)

 

Nokia 130 Music को तीन कलर वेरिएंट Dark Blue, Purple और Light Gold में लॉन्च किए गए हैं। डार्क ब्लू कलर वेरिएंट की कीमत 1849 रुपये है। जबकि पर्पल और लाइट गोल्ड वेरिएंट की कीमत 1949 रुपये है। इस फोन को ऑथराइज्ड डीलर और Nokia.com से खरीद सकते हैं। (Nokia 130 Music & Nokia 150 2G)

 

फोन का बैटरी बैकअप है दमदार

 

दोनों फीचर फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। नोकिया 130 म्यूजिक मॉडल QVGA पैनल और एक टैक्टिक कीपैड के साथ आता है। इन दोनों फोन में 1450mAh की बैटरी दी गई है, जो कि Nokia 130 (2017) और Nokia 150 (2020) की 1020mAh बैटरी से बड़ी और ज्यादा पावरफुल है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 34 दिन के स्टैंडबाय टाइम के साथ आता है। Nokia 130 Music फोन का रेजोल्यूशन 240×320 पिक्सल है। इसमें 4MB की इंटरनल स्टोरेज है। यूजर्स 32GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह फीचर फोन Wireless FM Radio और MP3 Player के साथ आता है। (Nokia 130 Music & Nokia 150 2G)

 

Nokia 150 के स्पेसिफिकेशन

 

यह फोन 2.4inch का QVGA डिस्प्ले के साथ आता है। Nokia 150 का 2023 मॉडल अपने 2020 मॉडल की तरह सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें फ्लैश यूनिट के साथ VGA रियर कैमरा दिया गया है। Nokia 150 में 4MB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसमें 32GB का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। इसके साथ Wireless FM Radio और MP3 प्लेयर का फीचर मिलता है। (Nokia 130 Music & Nokia 150 2G)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Nokia 130 Music & Nokia 150 2G

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : सीनियर सिटीजन्स के लिए FD पर पैसा कमाने का सुनहरा मौका, ये बैंक ऑफर कर रहे है 9.50% तक ब्याज | Bank Senior Citizens FD Scheme

 


Back to top button