.

ऑनलाइन बुलेटिन : अब बिना नेटवर्क और वाई-फाई के भी स्मार्टफोन करेगा काम, चलेगा इंटरनेट, जाने कौन उठा पायेगा फायदा | Satellite Network Service

Satellite Network Service : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | California tech company Apple had introduced a special satellite connectivity feature in its iPhone models last year, which now chipmakers like Qualcomm and MediaTek have also made a part of their components. Qualcomm has said that the benefit of its Snapdragon Satellite feature will be available in high-end and mid-range Android smartphones. Similarly, MediaTek is also working on providing this technology in cheap devices.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple ने पिछले साल अपने आईफोन मॉडल्स में खास सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पेश किया था, जिसे अब Qualcomm और MediaTek जैसे चिपमेकर्स ने भी अपने कंपोनेंट्स का हिस्सा बनाया है। क्वालकॉम ने बताया है कि इसके इसके Snapdragon Satellite फीचर का फायदा हाई-एंड और मिड-रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में मिलेगा। इसी तरह MediaTek भी सस्ते डिवाइसेज में यह टेक्नोलॉजी देने पर काम कर रही है। (Satellite Network Service)

 

रिलायंस जियो और वन वेब ने पिछले महीने ट्रायल स्पेक्ट्रम के लिए आवेदन किया है. दोनों कंपनियों के पास सेवाएं देने का लाइसेंस है. सरकार, कंपनियों को ट्रायल के लिए स्पेक्ट्रम देने की तैयारी कर रही है. वन वेब और रिलायंस जियो इसी महीने से सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाओं के ट्रायल की शुरुआत कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक 10 अक्टूबर को आईएमसी की बैठक के बाद दोनों कंपनियों को ट्रायल के लिए स्पेक्ट्रम देने पर फैसला हो सकता है. (Satellite Network Service)

 

सीधे-सीधे अब कहें तो दूर नहीं सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा है. सीएनबीसी आवाज़ की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियों को 3 से 6 महीने के लिए ट्रायल स्पेक्ट्रम मिलेगा. रिलायंस जियो और वन वेब ने पिछले महीने ट्रायल स्पेक्ट्रम के लिए आवेदन किया है. दोनों कंपनियों के पास सेवाएं देने का लाइसेंस है. (Satellite Network Service)

 

बैठक के बाद फैसला

 

कंपनियों को स्पैक्ट्रम देने के लिए 10 अक्टूबर को इंटर मिनिस्ट्रियल कमेटी की बैठक होगी. बैठक के बाद दोनों कंपनियों को ट्रायल के लिए स्पेक्ट्रम मिलेगा. कंपनियां सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी तक ट्रायल कर सकती हैं. सैटेलाइट स्पेक्ट्रम की नीलामी में 6 महीने तक का वक्त लग सकता है. (Satellite Network Service)

 

iPhone यूजर्स को मिलेगा फायदा

 

सरकार द्वारा कंपनियों को स्पेक्ट्रम देने के बाद iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 15, या iPhone 15 Pro इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को फायदा मिलेगा. यूजर्स आपातकालीन सेवाओं को टेक्स्ट करने के लिए अपने iPhone को सैटेलाइट से कनेक्ट कर सकते हैं. आप सड़क के किनारे सहायता का अनुरोध कर सकते हैं और दोस्तों और परिवार के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं. यह सब तब संभव है, जब आप ग्रिड से बाहर हों बिना किसी सेल्युलर और वाई-फ़ाई कवरेज के बिना आपको इसकी सेवाएं मिलेगी. (Satellite Network Service)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Satellite Network Service

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

भूत-भविष्य जानने का दावा करने वाला ज्योतिषी नहीं जान पाया खुद का भविष्य, कुंडली दिखाने पहुंचे 2 युवकों ने खोल दी पोल | Astrologer

 


Back to top button