.

ऑनलाइन बुलेटिन : 65 की माइलेज और 10 साल की वारंटी, हौंडा लेकर आया है अपनी नई धांसू बाइक, जाने कीमत | Honda SP125

Honda SP125 : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | In the new sports edition of Honda SP125, the company has included new graphics, which gives the bike a sporty look and design. Customers can avail 10 years warranty with this bike. Keeping the festive season in mind, Honda Motorcycle and Scooter India has launched a new sports edition of its famous bike Honda SP125. Equipped with attractive looks and powerful engine, the starting price of this bike has been fixed at Rs 90,567 (ex-showroom).

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Honda SP125 के नए स्पोर्ट्स एडिशन में कंपनी ने नए ग्रॉफिक्स को शामिल किया है, जिससे बाइक को स्पोर्टी लुक और डिजाइन मिलता है. ग्राहक इस बाइक के साथ 10 साल की वारंटी का लाभ उठा सकते हैं. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए अपनी मशहूर बाइक Honda SP125 के नए स्पोर्ट्स एडिशन को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 90,567 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. (Honda SP125)

 

कंपनी ने इस बाइके लॉन्च के साथ ही इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी अधिकृत डीलरशिप और वेबसाइट के माध्यम से शुरू कर दी है. जी हां, ये बाइक पहले से ही टॉप सेलिंग है, ऊपर से नए अवतार में ये लोगों को और भी पसंद आने लगी है. आपको बता दें कि होंडा ने हाल ही में SP 125 स्पोर्ट्स एडिशन को लॉन्च किया है. (Honda SP125)

 

यह बाइक नए ग्राफिक्स और विजुअल अपडेट के साथ लॉन्च की गई है. अगर आप भी एक 125cc बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो होंडा एसपी 125 बेशक आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साईट हो सकती है. कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग अपने सभी डीलरशिप पर शुरू कर दी है. (Honda SP125)

 

कैसी है नई SP125?

 

Honda SP 125 स्पोर्ट्स एडिशन को नए बॉडी ग्राफिक्स में लाया गया है. इस बाइक के फ्यूल टैंक, साइड पैनल, हेडलैंप वाइजर पर नए रंग बिरंगे ग्राफिक्स दिए गए हैं. इसके अलावा अलॉय व्हील्स पर भी रंगीन लाइनिंग मिलती है. कंपनी ने बाइक को स्पोर्टी बनाने के लिए साइलेंसर को छोटा कर दिया है. वहीं अब साइलेंसर के ऊपर मैट ब्लैक फिनिश मफलर मिलता है. इसके अलावा बाइक के डिजाइन और स्टैंडर्ड फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. ये बाइक फुल एलईडी हेडलाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है, जिसमें फ्यूल इंडिकेटर, स्पीड इंडिकेटर, टाइम, ट्रिप और गियर पोजीशन समेत कई जानकारियां मिलती है. बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक में सिंगल डिस्क ब्रेक भी दिया गया है.

 

इंजन और माइलेज

 

Honda SP 125 स्पोर्ट्स एडिशन में 125cc का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 10.7 बीएचपी का पॉवर और 10.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. होंडा इस बाइक में साइलेंट स्टार्टर तकनीक का इस्तेमाल करती है जिससे बाइक बिना शोर किए स्टार्ट हो जाती है. इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसकी माइलेज है. कंपनी के अनुसार इस बाइक में आपको एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर की जबरदस्त माइलेज मिलती है. (Honda SP125)

 

कितनी है कीमत?

 

होंडा एसपी 125 स्पोर्ट्स एडिशन को 90,567 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है. ये बाइक अपने स्टैंडर्ड वर्जन से 1,000 रुपये महंगी है. यह बाइक होंडा के सभी डीलरशिप पर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध की जाएगी.

 

10 साल की वारंटी!

 

होंडा अपने अन्य बाइक्स की ही तरह इस मोटरसाइकिल के साथ भी 7 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है. इसके अलावा 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जा रही है, जिसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त पैसे खर्च करने होंगे. कुल मिलाकर ग्राहक इस बाइक पर 10 साल की वारंटी का लाभ उठा सकते हैं. Honda SP125 के नए स्पोर्ट एडिशन को डिसेंट ब्लू मेटैलिक और हेवी ग्रे मेटैलिक पेंट स्कीम में उपलब्ध कराया गया है. (Honda SP125)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Honda SP125

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : अब बिना नेटवर्क और वाई-फाई के भी स्मार्टफोन करेगा काम, चलेगा इंटरनेट, जाने कौन उठा पायेगा फायदा | Satellite Network Service

 


Back to top button