.

ऑनलाइन बुलेटिन : अब घर की पूरी कीमत हो जाएगी वसूल, SIP में निवेश कर बनाएं बेहतर रणनीति, जाने डिटेल | SIP with Home Loan

SIP with Home Loan : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | People get buried under the financial burden due to heavy interest. The value of a house taken through home loan almost doubles. Have you thought about how to compensate for this? That is, the interest we will pay for the next 20 years. How can we get it back? So that the house price is recovered. An easy way to do this is SIP. That means you can easily get a home loan through SIP.(SIP with Home Loan)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारी ब्याज के चलते लोग वित्तीय बोझ के तले दब जाते हैं। होम लोन के जरिए लिये गए मकान की वैल्‍यू करीब दोगुनी पड़ जाती है। क्‍या आपने सोचा है कि इसकी भरपाई कैसे की जाए। यानी, जो ब्‍याज हम अगले 20 साल देंगे। उसे किस तरह वापस हासिल कर सकते हैं। जिससे घर कीमत वसूल हो जाए। इसका एक आसान तरीका SIP है। यानी SIP के जरिए आप घर को आसानी से लोन फ्री कर सकते हैं। (SIP with Home Loan)

 

अगर आपने 50 लाख का होम लोन लिया है तो अगले 20 साल तक करीब 55 लाख रुपये ब्याज देना होगा। अगर कुल रिपेमेंट अमाउंट देखा जाए, तो यह करीब 1 करोड़ से ज्‍यादा बनेगा। वो भी तब जब पूरे रिपेमेंट टेन्‍योर में ब्‍याज दरें 8.5 फीसदी पर बनी रहती हैं। अगर आपने इतना कैलकुलेशन कर लिया, तो अब वक्‍त है एक ऐसी स्‍ट्रैटजी बनाने का, जिसके जरिए होम लोन के टेन्‍योर के साथ-साथ घर की कीमत के बराबर कॉपर्स भी बनाया जा सके। (SIP with Home Loan)

 

SIP में निवेश कर बनाएं बेहतर रणनीति

 

अगर आप 50 लाख रुपये का घर खरीदते हैं। इसमें 80 फीसदी यानी 40 लाख रुपये लोन लेते हैं तो इसमें एक बड़ी राशि ब्याज चुकाने में खर्च हो जाएगी। ऐसे में इस ब्याज को रिकवर करने की तैयारी करनी चाहिए। इसके लिए म्यूचुअल फंड SIP बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। स्‍ट्रैटजी यह होनी चाहिए कि लोन की EMI शुरू होने के साथ ही उतने ही टेन्‍योर के लिए मंथली SIP भी शुरू कर दें। अब हर महीने SIP में कितनी रकम डालनी है। यह EMI के आधार पर तय करनी चाहिए। आमतौर पर अगर आप अपनी EMI की 20-25 फीसदी की SIP करते हैं, तो होम लोन की समाप्ति तक जितना कुल भुगतान बैंक को करेंगे, उतना कॉपर्स भी बना सकते हैं। (SIP with Home Loan)

 

होम लोन को SIP से करें मैनेज

 

SIP के जरिए होम लोन की ब्याज आसानी से हासिल कर सकते हैं। अगर आप 10 साल की अवधि के लिए 12-15 फीसदी की ब्याज दर पर हर महीने 5000 रुपये का निवेश शुरू कर सकते हैं। आखिरी में आपको 14 लाख रुपये तक रिटर्न मिल सकता है। इन पैसों का इस्तेमाल आप होम लोन चुकाने में कर सकते हैं। इस तरीके से आप SIP रिटर्न का इस्तेमाल बेहतर तरीके से कर सकते हैं। (SIP with Home Loan)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

SIP with Home Loan

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : 52,699 पदों पर होगी कांस्टेबल भर्ती, जानिए कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया | UP Police Bharti 2023

 


Back to top button