.

ऑनलाइन बुलेटिन : PrimeBook Laptop लॉन्च! कीमत स्मार्टफोन से भी कम, जाने स्पेसिफिकेशन्स | PrimeBook Laptop

 PrimeBook Laptop : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | PrimeBook Laptop has been launched for the customers at a very low price. The price of this laptop is so low that the tension of JioBook has started increasing, how much cheaper is PrimeBook than JioBook? Let us give you detailed information about this, and will also tell you from where you can buy this laptop.(PrimeBook Laptop)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : ग्राहकों के लिए PrimeBook Laptop को बेहद ही कम कीमत में लॉन्च कर दिया गया है. इस लैपटॉप की कीमत इतनी कम है कि JioBook की टेंशन बढ़ने लगी है, जियोबुक से प्राइमबुक कितना सस्ता है? आइए आपको इस बात की डिटेल जानकारी देते हैं, साथ ही आपको बताएंगे कि इस लैपटॉप को आप कहां से खरीद सकते हैं. (PrimeBook Laptop)

 

कीमत

 

Primebook के वाई-फाई वेरिएंट को मात्र 12,990 रुपये में भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले Primebook को लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन अब कंपनी ने इसके वाई-फाई वेरिएंट को मात्र 12,900 रुपये में लॉन्च करके नया रिकॉर्ड बना दिया है। बता दें कि Primebook एक 4G लैपटॉप है। इसमें 4G सिम कनेक्टिविटी मिलती है। लेकिन अब कंपनी ने Primebook के अपग्रेडेड वर्जन को लॉन्च किया है। नए लैपटॉप में कंपनी ने कई तरह के बदलाव किए हैं। (PrimeBook Laptop)

 

नए लैपटॉप में हुए बदलाव

 

Primebook के वाई-फाई वेरिएंट में यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और शानदार ऑडियो एक्सपीरिएंस के साथ इंप्रूव्ड टचपैड सपोर्ट दिया गया है। साथ ही लैपटॉप में 128 जीबी की बड़ी स्टोरेज दी गई है। इससे लैपटॉप की कीमत 14,990 रुपये हो जाती है। (PrimeBook Laptop)

 

स्पेसिफिकेशन्स

 

Primebook लैपटॉप में प्राइम ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है, जिसे खासतौर पर ई-लर्निंग के लिए डिजाइन किया गया है। दोनों लैपटॉप में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर सपोर्ट मिलता है। लैपटॉप एंड्रॉइड 11 बेस्ड PrimeOS पर काम करता है। इसमें आपको 4GB LPDDR4 रैम का सपोर्ट मिलेगा। लैपटॉप 11.6 इंच एचडी स्क्रीन साइज में आता है। इसमें 720p IPS डिस्प्ले मिलती है। साथ ही मिनी HDMI, वाईफाई, Arm Mali और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप में 2 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। (PrimeBook Laptop)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

PrimeBook Laptop

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : कलेक्टर ने लगाया धारा 144, जानिए कब तक रहेगा प्रभावशील, आदेश जारी | Section 144 imposed

 


Back to top button