.

ऑनलाइन बुलेटिन : बालों के लिए बेहद फायदेमंद है कच्चे पपीते, डैंड्रफ जैसी कई परेशानियों से मिलेगा निजात, जाने हेयर मास्क बनाने का आसान तरीका | Hair Care Tips

Hair Care Tips : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Papaya contains antioxidants, vitamins and enzymes, which nourish the scalp and help in making the hair strong and thick. At the same time, the mixture of curd and papaya helps in eliminating dandruff in hair during changing seasons. Papaya helps in keeping the pH level of the scalp balanced. Let us know how you can get rid of the problem of dandruff by applying papaya.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : पपीते में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और एंजाइम होते हैं, जो स्कैल्प को पोषण देकर बालों को मजबूत और घना बनाने में मदद करते हैं। वहीं दही और पपीता का मिक्सप बदलते मौसम में बालों में होने वाले डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करते हैं। पपीता स्कैल्प का ph लेवल संतुलित रखने में मदद करता है। आइए जानते हैं किस तरह से आप पपीते को apply करके डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। (Hair Care Tips)

 

बालों में Dandruff होना अब आम समस्या बन गई है। इससे सभी परेशान रहते हैं। इसके पीछे बालों की सही देखभाल न करना और तरह-तरह के कैमिकल प्रोडक्ट का यूज करना बड़ी वजह निकलर सामने आती हैं। बालों की अच्छे से सफाई नहीं होना ड्रैंडफ की समस्या को जन्म देती है, जिसे आप कच्चे पपीते-दही की मदद से हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं।दरअसल, बालों की सेहत के लिए कच्चा पपीता बेहद फायदेमंद है।

 

ऐसे बनाएं पपीते का हेयर मास्क

 

सबसे पहले कच्चे पपीता का तीन चम्मच गूदा लें।अब इसमें 3 चम्मच दी और 1 चम्मच त्रिफला पाउडर मिलाएं।फिर एक बाउल में कच्चे पपीते का गूदा निकालकर रख दें।फिर इसमें 2 चम्मच दही और 1 चम्मच त्रिफला पाउडर डालें।इन सभी चो अच्छी तरह मिक्स करते हुए एक पेस्ट बना लें।आप इसे मिक्सी से भी पीसकर मिक्स कर सकते हैं। (Hair Care Tips)

 

बालों में ऐसे लगाएं कच्चे पपीता का हेयर मास्क

 

सबसे पहले बालों को पानी के स्प्रे से हल्का गीला कर लें।फिर इसमें पपीता-दही हेयर मास्क स्कैल्प से लेकर बालों पर लगाएं।इसके 1 घंटे के लिए ऐसा ही लगा छोड़ देना है।जब हेयर मास्क सूख जाए तो बालों को माइल्ड शैम्पू से धोएं।सप्ताह में 1 बार कच्चे पपीते के हेयर मास्क का यूज करें।

 

पपीता हेयर मास्क लगाने का फायदा

 

डैंड्रफ से निजात

 

पपीता-दही का हेयर मास्क बालों की सेहत को बढ़िया रखता है। यह उन्हें जड़ से मजबूत करता है। साथ ही ड्रैंडफ से निजात दिलाने में मददगार होता है। बालों में होने वाली खुजली को भी यह दूर करता है। इसके यूज से बालों में नेचुरल चमक भी आती है। (Hair Care Tips)

 

बालों को तेजी से बढ़ाता है

 

पपीता बालों को बढ़ाने में मदद करता है। इसमें फोलिक एसिड होता है। ये स्कैल्प और बालों के रोम में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है। पपीते का हेयर मास्क बालों के रोम को पोषण देता है। ये बालों को तेजी बढ़ाने में मदद करता है।

 

बालों को कंडीशन करता है

 

पपीते में बालों की कंडीशनिंग करने के बेहतरीन गुण होते हैं। ये विटामिन A का एक अच्छा प्राकृतिक स्रोत है।रूखे बालों और रूखी त्वचा से छुटकारा दिलाने में विटामिन A बेहद फायदेमंद होता है।पपीते में मौजूद विटामिन A सिर की त्वचा में सीबम के उत्पादन को बढ़ाता है। ये बालों के साथ-साथ स्कैल्प को भी आवश्यक नमी प्रदान करता है और ये बालों को मुलायम बनाता है।ये एक बेहतरीन प्राकृतिक हेयर कंडीशनर के रूप में काम करता है। (Hair Care Tips)

 

स्कैल्प को हेल्दी रखता है

 

पपीते में पपेन एंजाइम होता है। ये स्कैल्प को एक्सफोलिएट करता है।ये मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है।ये स्कैल्प की गंदगी को हटाता है और सिर को साफ और हेल्दी रखता है।

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Hair Care Tips

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : दर्द-ए-गमों की दास्तां…


Back to top button