.

ऑनलाइन बुलेटिन : SBI RD या Post office ! जाने कहाँ मिल रहा ज्यादा ब्याज, मात्र 100 रूपए से शुरू कर सकते हैं निवेश | Post office RD vs SBI RD

Post office RD vs SBI RD : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | In present times everyone thinks about investing. But for this it is very important to invest at the right place. Investors are also looking for schemes giving better returns. In such a situation, post office and bank RD schemes are quite popular. But among the two RD schemes, which one gives better returns along with safe investment? Let us tell you about it. Let us tell you that if you invest a small amount every month and deposit a huge fund, then the RD scheme of the post office can prove to be suitable for investment.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : मौजूदा समय में हर कोई निवेश करने के बारे में सोचता हैं। लेकिन इसके लिए सहीं जगह पर निवेश करना बेहद जरुरी है। निवेशक भी बेहतर रिटर्न देने वाली स्कीम की खोज कर रहे हैं। ऐसे में पोस्ट ऑफिस और बैंक आरडी स्कीम काफी पॉपुलर हैं। लेकिन दोनों की आरडी स्कीम में कौन सुरक्षित निवेश के साथ में बेहतरीन रिटर्न देता है। इसके बारे में बताते हैं। बता दें यदि आप हर महीने छोटी सी रकम का निवेश करते हैं और मोटा फंड जमा करते हैं तो इसके लिए पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम निवेश के लिए सहीं साबित हो सकती है। (Post office RD vs SBI RD)

 

इसके अलावा एसबीआई की आरडी स्कीम में भी तगड़ा ब्याज दिया जा रहा है। यदि पोस्ट ऑफिस या फिर एसबीआई में से किसी एक स्कीम में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले दोनों में मिलने वाली ब्याज दर के बारे में जान लेते हैं। वहीं पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम की ब्याज दर की बात करें तो इसमें 6.70 फीसदी की दर से ब्याज प्रदान किया जा रहा है। इस स्कीम में आप कम से कम मंथली 100 रुपये और मैक्जिमम 10 के मल्टीपल का निवेश कर सकते हैं। इसके साथ में इसमें निवेश करने की अवधि 5 सालों की दी गई है। इस खाते को आप सिंगल या फिर ज्वाइंट खाता ओपन किया जा सकता है। (Post office RD vs SBI RD)

 

वहीं एसबीआई की आडी स्कीम के तहत 1 से 2 साल के टेन्योर के लिए पैसा निवेश करना होता है। बैंक के साधारण लोगों को इस पर 6.80 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.30 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। वहीं 2 से 3 साल की आरडी कराने पर साधारण ग्राहकों को 7 फीसदी की दर से ब्याज प्रदान किया जाता है। बुजर्ग लोगों को एसबीआई की आरडी कराने पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। समान्य लोगों के 3 से 5 साल की अवधि के लिए पैसा निवेश करते हैं तो उनको 6.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इसके अलावा बुजुर्गों को 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। (Post office RD vs SBI RD)

 

वहीं 5 से 10 साल की अवधि के लिए आरडी स्कीम पर बैंक साधारण लोगों को 6.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। बुजुर्गों को 7.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। यदि आप 5 साल की आरडी स्कीम की बात करें तो साधारण लोगों को पोस्ट ऑफिस पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। वहीं बुजुर्गों को एसबीआई स्कीम ज्यादा से ज्यादा ब्याज प्रदान कर रहा है। (Post office RD vs SBI RD)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Post office RD vs SBI RD

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

ऑनलाइन बुलेटिन : सरकार द्वारा चलाई जा रही बेहतरीन स्कीमों में भी कटता है टीडीएस, जानिए क्या है ये और कैसे मिलता है फायदा | Post Office Schemes

 


Back to top button